Edited By Imran,Updated: 27 Dec, 2024 01:35 PM
नया साल बस दस्तक देने वाला ही है, इससे पहले योगी सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां कम करने का करने फैसला किया है। दरअसल, अब प्रदेश के बेसिक स्कूलों में अगले साल दो छुट्टियां कम मिलेंगी।
Government holiday 2025: नया साल बस दस्तक देने वाला ही है, इससे पहले योगी सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां कम करने का करने फैसला किया है। दरअसल, अब प्रदेश के बेसिक स्कूलों में अगले साल दो छुट्टियां कम मिलेंगी। वसंत पंचमी और मोहम्मद हजरत अली के जन्म दिवस पर छुट्टी नहीं होगी। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से गुरुवार को जारी किए गए कैलेंडर में यह अवकाश शामिल नहीं है।
कैलेंडर के अनुसार हरियाली तीज, करवा चौथ, संकटा चतुर्थी, हल छठ और अहोई अष्टमी के अवकाश सिर्फ महिला शिक्षकों को मिलेंगे। वहीं पितृ विसर्जन का अवकाश शिक्षक और शिक्षिकाओं दोनों को मिलेगा। वसंत पंचमी का हर साल अवकाश रहता है। इस बार इसे शामिल नहीं किया गया है। अगले साल विजय दशमी और दो अक्टूबर का अवकाश एक ही दिन पड़ रहा है। कैलेंडर के अनुसार गर्मी की छुट्टियां 20 मई से 15 जून तक होंगी। वहीं, सर्दी की छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक होंगी।
बता दें कि जिलाधिकारी स्थानीय अवकाश घोषित करने के लिए अधिकृत होंगे। एक अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूल का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। वहीं एक अक्टूबर से 31 मार्च तक समय सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक होगा। हालांकि, मौसम के अनुसार समय में बदलाव का निर्णय सक्षम अधिकारी ले सकेंगे।