शराबी दूल्हे की हरकत देख दुल्हन ने जयमाला से किया इनकार, बोली—'नहीं चाहिए दारुबाज पति!'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Dec, 2025 08:35 AM

banda news the bride refused to exchange garlands with the drunken groom

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरीकला गांव की रहने वाली 25 वर्षीय संजू ने अपनी शादी के जयमाला स्टेज पर ही शादी तोड़ दी। संजू की शादी फतेहपुर जिले में तय हुई थी और...

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरीकला गांव की रहने वाली 25 वर्षीय संजू ने अपनी शादी के जयमाला स्टेज पर ही शादी तोड़ दी। संजू की शादी फतेहपुर जिले में तय हुई थी और बारात 4 दिसंबर को आई थी।

शराबी दूल्हे से नाराज दुल्हन ने किया इनकार
संजू ने शादी के समय देखा कि दूल्हा शराब के नशे में है और उसका व्यवहार अनुचित था। संजू ने स्पष्ट कहा कि उसे शराब से एलर्जी है और उसे शादी से पहले झूठ बोलकर शादी के लिए राजी किया गया था। जयमाला के समय संजू ने बारातियों और दूल्हे के सामने जयमाला डालने से इंकार कर दिया। संजू ने कहा कि वह दारुबाज पति नहीं चाहती। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।

थाना पहुंचा मामला, दोनों पक्षों ने किया समझौता
जसपुरा थाना के SHO अनिल कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन संजू अपने फैसले पर अड़ी रही। अंततः दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई। इस घटना के कारण शादी का माहौल पूरी तरह प्रभावित हुआ। दुल्हन की मेहंदी, घर की सजावट और दहेज की सारी तैयारी अधूरी रह गई।

शादी में खुशियों की जगह अफरा-तफरी
बारात में मौजूद लोग इस घटना को देखकर हैरान रह गए। शराबी दूल्हे की हरकत ने शादी के जश्न को फीका कर दिया। पूरे गांव में यह मामला चर्चा का विषय बन गया। लोगों ने संजू के साहस की सराहना की और कहा कि उसने अपने फैसले में दृढ़ता दिखाई। यह घटना यह दिखाती है कि कोई भी व्यक्ति अपने अधिकार और इच्छा के खिलाफ शादी के बंधन में नहीं बंध सकता।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!