आजम खान की नहीं खत्म हो रही मुश्किलें, 11 मामलों को लेकर आरोप पत्र दाखिल

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 13 Mar, 2021 10:52 AM

azam khan s troubles are not ending charge sheet filed in 11 cases

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भले ही उनके ऊपर लगाए गए मुकदमों को लेकर

रामपुरः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भले ही उनके ऊपर लगाए गए मुकदमों को लेकर आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर में एक साइकिल रैली निकाली और जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान पर दर्ज हुए मुकदमों को बदले की भावना से करार दिया लेकिन उनके रामपुर दौरे के दौरान ही थाना गंज, पुलिस ने आजम खान पर दर्ज 11 मुकदमों में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।

बता दें कि रामपुर में सपा सरकार के दौरान बनवाई गई आसरा कालोनी डूंगरपुर की जमीन को कब्जाने के सम्बंध में 11 अभियोगों दर्ज किए गए थे। जिनमें आजम द्वारा  षडयंत्र रच डकैती, छेड़छाड़, धमकाना, मारपीट,गाली गलोज, तोड़फोड़, बलवा आदि कराए जाने के आरोप थे, इन्हीं के सम्बंध में आज आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

आरोप पत्र लगाये गये अभियोगों का विवरण :
01-मु0अ0सं0-507/19 धारा 447,452,504,506,395,120बी भादवि।
02-मु0अ0सं0-508/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।
03-मु0अ0सं0-509/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।
04-मु0अ0सं0-512/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।
05-मु0अ0सं0-513/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।
06मु0अ0सं0-533/19 धारा 447,427,323,354,452,504,506,395,120बी भादवि।
07-मु0अ0सं0-538/19 धारा 447,452,323,504,506,395,120बी भादवि।
08-मु0अ0सं0-536/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।
09-मु0अ0सं0-576/19 धारा 147,447,427,452,504,323,307,354,395,120बी भादवि।
10-मु0अ0सं0-629/19 धारा 447,452,323,504,354,506,395,120बी भादवि।
11-मु0अ0सं0-556/19 धारा 452,447,307,504,506,392,120बी भादवि। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 



 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!