Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Jan, 2025 02:25 PM
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के पवई थाना क्षेत्र में 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने लिपिक रामफेर पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत आंगनबाड़ी कार्यकत्री को अगली प्रोत्साहन राशि की किस्त भेजने के लिए मांगी गई थी। लिपिक...
Azamgarh News, (शुभम): उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के पवई थाना क्षेत्र में 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने लिपिक रामफेर पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत आंगनबाड़ी कार्यकत्री को अगली प्रोत्साहन राशि की किस्त भेजने के लिए मांगी गई थी। लिपिक की गिरफ्तारी के बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। एंटी करप्शन टीम आरोपी लिपिक रामफेर पांडेय को हिरासत में लेकर जिला मुख्यालय लाई है। जहां आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। अम्बेडकरनगर जिले का रहने वाले आरोपी लिपिक आजमगढ़ जिले में काफी समय से तैनाती थी। जिसका 31 जनवरी को रिटायरमेंट होना था।
प्रोत्साहन राशि की अगली किस्त देने के एवज में मांगी थी रिश्वत
बता दें कि आजमगढ़ पवई थाना क्षेत्र के नाटी गांव निवासी रामेश्वर ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत किया कि उनकी पत्नी सुषमा जिले के पवई ब्लाक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नाटी में कार्यकत्री हैं। रामेश्वर ने आरोप लगाया कि कार्यालय में तैनात लिपिक रामफेर पांडेय ने प्रोत्साहन राशि की अगली किस्त देने के एवज में रिश्वत मांगी थी। रामेश्वर ने लिपिक से लेनदेन की बात की और आज कार्यालय में बुलाया और लेनदेन की बात शुरू की। रकम लेने के बाद उन्होंने जेब में रुपए रख लिए, इसके बाद एंटी करप्शन टीम कार्यालय के अंदर पहुंची तो लिपिक के होश उड़ गये।
केमिकल लगे नोट के साथ हिरासत में आरोपी लिपिक
टीम ने आरोपी लिपिक को केमिकल लगे नोट के साथ हिरासत में लेकर मुख्यालय आई। आरोपी लिपिक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है जिसके बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।