Edited By Purnima Singh,Updated: 03 Apr, 2025 04:04 PM

उत्तर प्रदेश में वक्फ बिल को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। छुट्टियों पर गए पुलिस के जवानों को तुरंत ड्यूटी जॉइन करने का आदेश दिया गया है। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों को सभी जिलों के संवेदनशील और...
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में वक्फ बिल को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। छुट्टियों पर गए पुलिस के जवानों को तुरंत ड्यूटी जॉइन करने का आदेश दिया गया है। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों को सभी जिलों के संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में गश्त करने का आदेश दिया गया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपने आदेश में कहा कि यूपी में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। वक्फ बिल को लेकर कई जिलों में विरोध और प्रदर्शन संभावित हैं। ऐसे में कल शाम से ही पूरे प्रदेश में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी। किसी भी तरह की ढिलाई बरती नहीं जाएगी।