बुलडोजर कार्रवाई के दौरान वायरल बच्ची को अखिलेश ने बैग देकर किया सम्मानित, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान Punjab Kesari की दिखाई रिपोर्ट

Edited By Ramkesh,Updated: 05 Apr, 2025 02:20 PM

akhilesh honored the girl who went viral during the bulldozer

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीअध्यक्ष अखिलेश यादव ने अम्बेडकर नगर में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान अपनी किताबें लेकर भागी बच्ची के परिजनों को बुलावा कर राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस दौरान उन्होंने अम्बेडकर नगर की बच्ची अनन्या यादव और उसके परिवार...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीअध्यक्ष अखिलेश यादव ने अम्बेडकर नगर में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान अपनी किताबें लेकर भागी बच्ची के परिजनों को बुलावा कर राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस दौरान उन्होंने अम्बेडकर नगर की बच्ची अनन्या यादव और उसके परिवार प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बुलाकर सम्मानित किया। इस दौरान पहले अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फेस के दौरान पंजाब केसरी की खबर का जिक्र किया फिर प्रदेश प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जीरो टोलरेंस का नारा दिया था उन लोगों की व्यवस्था ने नारा को जीरो कर दिया है।

 

पुलिस ही फिरौती मांग रही है और पीड़ित लोगों पर मुकदमा भी दर्ज हो रहा है। यूपी में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त है। उन्होंने कहा कि एक आईएएस अफसर को पकड़ लिया और जो मैंनेजमेंट कर रहा था उसको भी पकड़ा गया, क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है। भाजपा खुद मान रही है कि 80-20 का नारा नहीं चलने वाला है। यह 80-20 का मामला नहीं है 90-10 का मामला है। पीडीए को जोड़ दिया जाये तो सब दिख जायेगा। जो कमजोर हो गए हैं उनका अपना वोट कमजोर है। सरकार बताये हमारी अर्थव्यवस्था कहां जा रही है।

हिन्दू श्रद्धालु जिनकी जान चली गई उनकी अभी तक गिनती नहीं कर पाए। पीड़ित को मुआवजा न देना पड़े इसलिए गिनती नहीं बता पा रहे। सरकार गिनती में खेल न करे। महंगाई, बेरोजगारी, निवेश पर कोई काम नहीं कर पाए। बाबा साहब अम्बेडकर जयंती पर सपा कार्यक्रम हो सफल बनाएगी। सपा कार्यकर्ता घर घर जायेंगे और सरकार की कमियों को उजागर करेंगे। 

ये भी पढ़ें:- Mirzapur: जिला मुख्यालय पर फूट फूट कर रोई BJP महिला कार्यकर्ता, लगाया उत्पीड़न का आरोप

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही दिखाई देता है। ऐसा ही ताजा मामला  मिर्जापुर से सामने आया है जब पर एक बीजेपी महिला रोते हुए जिला मुख्यालय पहुंच कर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके विरोधी उसे फर्जी मुकदमे में फंसा कर उसके मकान पर कब्जा कर रहे हैं।  पीड़िता का आरोप है कि स्थानी पुलिस भी विरोधियों की मदद कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!