अखिलेश का मोदी पर पलटवार, कहा- भाजपा के लिए ‘रेड अलर्ट’ है महंगाई

Edited By Ramkesh,Updated: 07 Dec, 2021 04:50 PM

akhilesh hits back at modi says red alert for bjp inflation

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा की लाल टोपी को उत्तर प्रदेश के लिये खतरे की घंटी (रेड अलर्ट) बताने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए महंगाई और बेरोज़गारी ‘रेड...

मेरठ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा की लाल टोपी को उत्तर प्रदेश के लिये खतरे की घंटी (रेड अलर्ट) बताने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए महंगाई और बेरोज़गारी ‘रेड अलर्ट’ है। 
PunjabKesari
मोदी ने गोरखपुर में एम्स और उर्वरक कारखाने के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुये सपा या अखिलेश का नाम लिये बिना कहा, ‘‘लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए। और इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी।'' 
PunjabKesari
 सपा अध्यक्ष ने इसके जवाब में ट्वीट कर कहा, भाजपा के लिए ‘रेड अलर्ट है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का, किसान-मज़दूर की बदहाली का, हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का।'' अखिलेश ने सपा की लाल टोपी को ही सत्ता से भाजपा को बाहर करने वाला बतोत हुये कहा, ‘‘लाल टोपी' ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। लाल का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा।''  
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि अखिलेश ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ चुनावी गठबंधन कर आज मेरठ में सपा रालोद की साझा रैली को भी संबोधित किया। रैली के बाद संवाददाताओं द्वारा मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये अखिलेश ने भाजपा को सामाजिक भेदभाव पैदा करने वाला बताया। उन्होंने कहा, ‘‘समाज के विभिन्न वर्गों में खाई पैदा करने वाले ही भाजपाई हैं।''  

अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहिये था कि लखीमपुर खीरी के किसानों को अब तक न्याय क्यों नहीं मिला। इस दौरान रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रैली मे उमड़ी भीड़ के बारे में कहा कि इस रैली के माध्यम से किसान न्याय की मांग करने आये हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा की ताजपोशी का वाहक पश्चिमी उत्तर प्रदेश बना था और अब यही पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा को सत्ता से बाहर करेगा

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!