हाई अलर्ट पर ताजमहल! 9 बैरियर, 6 वॉच टावर और 8 बुलेट प्रूफ मोर्चे... सुरक्षा इतनी सख्त कि परिंदा भी पर न मार सके

Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 May, 2025 07:53 AM

agra news taj mahal security on high alert

Agra News: देश की शान और विश्व धरोहर ताजमहल की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हाल ही में पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले और केंद्र सरकार के ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद, ताजमहल को लेकर विशेष सुरक्षा निर्देश जारी.....

Agra News: देश की शान और विश्व धरोहर ताजमहल की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हाल ही में पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले और केंद्र सरकार के ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद, ताजमहल को लेकर विशेष सुरक्षा निर्देश जारी किए गए हैं।

ताजमहल के यलो जोन में 24 घंटे की कड़ी निगरानी
मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा पुलिस कमिश्नरेट के तहत कार्यरत ताज सुरक्षा इकाई ने पूरे परिसर और उसके आसपास सुरक्षा घेरे को और मजबूत कर दिया है। एसीपी अरीब अहमद के अनुसार, ताजमहल के यलो जोन में सुरक्षा चौकसी को बढ़ाते हुए 9 चेकिंग बैरियर, 6 वॉच टावर और 8 बुलेट प्रूफ मोर्चे तैनात किए गए हैं, जो 24 घंटे एक्टिव रहेंगे। इसके अलावा, 2 क्विक रिस्पॉन्स टीमें (QRT) लगातार गश्त पर हैं।

होटलों और चेकिंग पॉइंट्स पर बढ़ाई गई सुरक्षा जांच
परिसर के अंदर और आसपास सीसीटीवी कैमरों की मदद से निरंतर निगरानी की जा रही है। ताजमहल के चारों ओर बने चेकिंग पॉइंट्स पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। सुरक्षा एजेंसियों ने आस-पास के होटलों और गेस्ट हाउसों की जांच भी शुरू कर दी है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या बिना पंजीकरण के ठहरे व्यक्ति की पहचान की जा सके।

पर्यटकों से सहयोग की अपील, LIU रख रही है कड़ी नजर
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने देशी-विदेशी पर्यटकों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि किसी भी संदिग्ध हरकत की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। पर्यटकों की जानकारी स्थानीय खुफिया इकाई (LIU) को भेजी जा रही है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। फिलहाल, ताजमहल की सुरक्षा 24x7 निगरानी में है, और अधिकारियों का कहना है कि किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!