आगराः 100-100 रुपये के जाली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 06 Sep, 2019 06:30 PM

agra busted of 100 100 rupee note making gang

एसटीएफ ने यहां 100 रुपये के जाली नोट बनाकर बाजार में चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और उससे 35 हजार रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किये हैं। थाना सदर इंसपेक्टर कमलेश कुम...

आगराः एसटीएफ ने यहां 100 रुपये के जाली नोट बनाकर बाजार में चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और उससे 35 हजार रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किये हैं। थाना सदर इंसपेक्टर कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ ने गिरोह के मास्टर माइंड ओमकार झा निवासी राजपुर चुंगी सदर को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरोह के सदस्य सदर क्षेत्र के शहीद नगर फेज टू में नकली नोट बनाने का काम कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने झा के साथ ही अवधेश सविता निवासी शमसाबाद, शिवम तोमर निवासी कहरई ताजगंज, सुनील सिसौदिया निवासी धिमिश्री शमसाबाद और लाखन निवासी मियांपुर फतेहाबाद को भी गिरफ्तार किया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!