शादी के बाद बलिया के इस आश्रम में घुमने गई थीं सपना चौधरी, देखिए तस्वीरें

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 Oct, 2020 04:10 PM

after marriage sapna chaudhary went to visit this ashram

''तेरी आंखा का यो काजल'' जैसे गानों पर अपनी थिरकन से देश के करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना देने वाली डांसर सपना चौधरी की शादी और हाल ही में पैदा हुए उनके बच्चे को लेकर गर्मा गर्म बहस छिड़ी हुई है। जहां सपना चौधरी के परिवार ने खुलासा करते हुए ये सच...

बलियाः 'तेरी आंखा का यो काजल' जैसे गानों पर अपनी थिरकन से देश के करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना देने वाली डांसर सपना चौधरी की शादी और हाल ही में पैदा हुए उनके बच्चे को लेकर गर्मा गर्म बहस छिड़ी हुई है। जहां सपना चौधरी के परिवार ने खुलासा करते हुए ये सच बताया कि सपना चौधरी ने जनवरी 2020 में कोर्ट मैरिज कर ली थी वहीं सपना चौधरी के शादी का कनेक्शन बलिया से भी जुड़ गया है। तहलका मचाने वाली सपना चौधरी के एक वीडियो ने धमाकेदार तहलका मचाया है जिसमे बलिया के एक धार्मिक गुरु के कार्यालय में सपना चौधरी अपने पति वीर शाहू के साथ वैदिक मंत्रों के बीच आशीर्वाद ले रही है।
PunjabKesari
दरअसल, बलिया के शहर के जापलिनगंज  इलाके में स्थित द वैदिक प्रभात फाउंडेशन के कार्यालय में 15 दिसम्बर 2019 को संत बद्री विशाल से आशीर्वाद लेने पहुंची। इस दौरान संत बद्री विशाल जी ने सपना चौधरी और उनके वीर शाहू को आशीर्वाद दिया और माला भी पहनाया।
PunjabKesari
ऐसा कहा जा रहा है कि सपना और वीर उस दौरान सांकेतिक रूप से धर्मगुरु के समक्ष वैवाहिक जोड़े के रूप में पूजा अर्चन किये थे। संत बद्री विशाल का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से सपना ने शादी धूम-धाम से नहीं की पर उन्हें खुशी है कि सपना चौधरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है।
PunjabKesari
ऐसा नहीं कि सपना चौधरी 15 दिसम्बर 2019 को बलिया चुपके से आई हो दरअसल उसी दिन सपना चौधरी ने लाखों की भीड़ के सामने खनवार गांव में प्रस्तुति भी की थी। वहां से निकलते ही सपना चौधरी बिना किसी को बताए शहर के जपलिंगंज पहुंची।
PunjabKesari
जहां संत बद्री विशाल ने दोनों जोड़ों को मंत्रोच्चार के साथ आशीर्वाद दिया। दरअसल सपना के परिजनों का संत बद्री विशाल से पारिवारिक सम्बन्ध है। जिसके तहत अक्सर उनका परिवार संत बद्री विशाल से सम्पर्क करता रहता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!