Edited By Purnima Singh,Updated: 27 Jul, 2025 12:45 PM

हरियाणा से बिहार तक चल रही शराब तस्करी पर कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन के आउटर पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात चेकिंग अभियान चलाया........
कानपुर: हरियाणा से बिहार तक चल रही शराब तस्करी पर कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन के आउटर पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान हैरिसगंज पुल के पास झकरकटी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर 2 युवक दो नीले ड्रम के साथ घूम रहे थे। नीला ड्रम देख उन्हें मेरठ का सौरभ राजपूत हत्याकांड याद आ गया। जब जीआरपी ने पूछा कि अंदर क्या है तो युवक सकपका गए। ड्रम के अंदर झांकने पर पूरी टीम के होश उड़ गए। अंदर बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब और बियर की खेप थी, जो बिहार ले जाई जानी थी।
12 अंग्रेजी शराब की बोतलें और 58 बियर कैन बरामद
दोनों ड्रमों की चेकिंग करने पर पाया गया कि 12 अंग्रेजी शराब की बोतलें और 58 बियर कैन भरी थीं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजू दास और हरेंद्र दास के रूप में हुई है, जो बिहार के वैशाली जिले के मलिकपुर राघवपुर के रहने वाले हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे ट्रेन के जरिए शराब यहां से ले जाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने वाले थे।
आबकारी विभाग को सौंपी गई जब्त शराब और बियर कैन
जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया कि तस्करों को पकड़ने के बाद जब्त शराब और बियर कैन आबकारी विभाग को सौंप दिया गया है। वहीं दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।