Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Aug, 2025 03:40 PM

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रेस्टोरेंट में रंगे हाथों पकड़ लिया। पति मौके से फरार हो गया, लेकिन उसकी प्रेमिका पत्नी के गुस्से का शिकार बन गई।
Hapur News, (सुनील गिरि): पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रेस्टोरेंट में रंगे हाथों पकड़ लिया। पति मौके से फरार हो गया, लेकिन उसकी प्रेमिका पत्नी के गुस्से का शिकार बन गई।

पति संग रेस्टोरेंट में रंगरलिया मना रही थी प्रेमिका...फिर
मामला उस वक्त सामने आया जब महिला को अपने पति के रेस्टोरेंट में प्रेमिका संग मौजूद होने और नाश्ता करने की खबर मिली। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ वहां पहुंची और अपने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया। पति-पत्नी को देखकर घबरा गया और मौके की नजाकत को समझते हुए रेस्टोरेंट से भाग निकला। हालांकि, उसकी प्रेमिका भाग नहीं सकी और पत्नी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। चप्पलों और थप्पड़ों की बारिश के बीच प्रेमिका खुद को बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन गुस्साई पत्नी ने उसे सड़क पर ही सबक सिखा दिया।

पति का पिछले दो महीनों से इस महिला से प्रेम संबंध चल रहा था
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह ड्रामा कुछ देर तक चलता रहा और सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में परिजनों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि पति का पिछले दो महीनों से इस महिला से प्रेम संबंध चल रहा था, जिससे पत्नी पहले ही कई बार उसे दूर रहने की चेतावनी दे चुकी थी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीस कुमार ने बताया कि घटना से शांति भंग की स्थिति बन गई थी। इस पर दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए क्षेत्र में शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।