सपा सांसद डिंपल यादव के मस्जिद दौरे पर मौलाना की अशोभनीय टिप्पणी, भड़के सपा समर्थक; FIR दर्ज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Jul, 2025 08:33 AM

fir against maulana who made derogatory comments on dimple yadav

Lucknow News: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर......

Lucknow News: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

क्या है पूरा मामला?
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के पहनावे को लेकर बेहद अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। वीडियो में वे कहते हैं कि 'डिंपल यादव बिना सिर ढके बैठी थीं, यानी नंगी होकर बैठी थीं।' यह टिप्पणी उन्होंने एक टीवी चैनल के टॉक शो में दी थी। ये मामला उस बैठक से जुड़ा है जो दिल्ली के संसद मार्ग की एक मस्जिद में हुई थी। इस बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव और सपा सांसद इकरा हसन भी मौजूद थीं।

बयान पर मचा बवाल
मौलाना की इस टिप्पणी के बाद सपा समर्थकों के साथ-साथ बीजेपी के नेताओं ने भी नाराजगी जताई। इसे महिलाओं का अपमान और बेहद असंवेदनशील बयान बताया गया। मौलाना साजिद रशीदी, जो कि ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, अक्सर बीजेपी के समर्थन में बयान देते रहे हैं। उन्होंने वक्फ संशोधन कानून का भी समर्थन किया था। लेकिन इस बार उनके बयान से पक्ष-विपक्ष दोनों नाराज हैं।

FIR में क्या कहा गया?
लखनऊ के प्रवेश यादव नाम के व्यक्ति ने इस बयान को लेकर विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। तहरीर में कहा गया है कि मौलाना की टिप्पणी ने महिला सम्मान को ठेस पहुंचाई है। यह बयान धार्मिक और सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश भी है। प्रवेश यादव, गंगोत्री लेक व्यू अपार्टमेंट, विकल्प खंड (चिनहट, लखनऊ) के निवासी हैं।

किन धाराओं में मामला दर्ज?
प्राथमिकी संख्या 290/25 के तहत मौलाना पर ये धाराएं लगाई गई हैं:
- BNS की धारा 79, 196, 197, 299, 352, 353
- IT Act की धारा 67
- इन धाराओं के तहत अब पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!