Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Aug, 2025 05:55 PM

न्नड़ फिल्म जगत से एक दुखद खबर प्रकाश में आई है। पीलिया के कारण फिल्म इंडस्ट्री ने एक सितारे को खो दिया है। कन्नड़ अभिनेता संतोष बलराज का मंगलवार सुबह 34 साल की उम्र में बेंगलुरु के कुमारस्वामी लेआउट स्थित अपोलो अस्पताल के आईसीयू में निधन हो गया...
UP Desk : कन्नड़ फिल्म जगत से एक दुखद खबर प्रकाश में आई है। पीलिया के कारण फिल्म इंडस्ट्री ने एक सितारे को खो दिया है। कन्नड़ अभिनेता संतोष बलराज का मंगलवार सुबह 34 साल की उम्र में बेंगलुरु के कुमारस्वामी लेआउट स्थित अपोलो अस्पताल के आईसीयू में निधन हो गया। खबरों के अनुसार, वह पिछले कुछ हफ़्तों से पीलिया से पीड़ित थे और इलाज के बावजूद उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं आ रहा था।
डॉक्टर लीवर और किडनी से जुड़ी गंभीर समस्याओं के कारण गंभीर पीलिया का इलाज कर रहे थे। वह पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती थे और हाल ही में कोमा में चले गए थे। दुर्भाग्य से, गहन देखभाल के बावजूद भी उनके अंग ठीक नहीं हो पाए। एक्टर के आकस्मिक निधन ने प्रशंसकों और कन्नड़ फिल्म उद्योग को स्तब्ध कर दिया है।
संतोष को गणपा और करिया 2 जैसी कन्नड़ फिल्मों में उनके किरदारों के लिए जाना जाता था। वह दिवंगत निर्माता अनेकल बलराज के पुत्र थे, जिन्होंने दर्शन अभिनीत 2013 की फिल्म करिया का निर्माण किया था। संतोष ने 2009 में अपने पिता द्वारा निर्मित "केम्पा" से अभिनय की शुरुआत की। हालांकि, उन्हें 2015 में प्रभु श्रीनिवास द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म "गणपा" से प्रसिद्धि मिली, जो एक बड़ी हिट रही। बता दें कि संतोष अविवाहित थे और अपनी मां के साथ रहते थे।