कुंभ मेले में स्नान को लेकर सोशल मीडिया पर डाली अभद्र पोस्ट, आरोपी पर मामला दर्ज

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Apr, 2021 09:38 AM

abusive post on social media regarding bathing in kumbh mela

पीलीभीत में कुंभ मेले में स्नान को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि विश्व हिंदू परिषद (ब्रज प्रान्त) के जिला अध्यक्ष अमरीष मिश्र ने इस...

पीलीभीत: पीलीभीत में कुंभ मेले में स्नान को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट साझा करने के आरोप में एक व्यक्ति पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि विश्व हिंदू परिषद (ब्रज प्रान्त) के जिला अध्यक्ष अमरीष मिश्र ने इस प्रकरण में कोतवाली में एक तहरीर दी जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

कोतवाली पुलिस प्रभारी अतर सिंह ने दर्ज मुकदमे के हवाले से बताया कि शहर क्षेत्र में स्थित आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले असलम अंसारी ने पिछले दिनों अपने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया, जो हिंदू धर्म से जुड़ी आस्था और संस्कृति पर गहरी चोट करता है। उन्होंने बताया कि आरोप है कि अंसारी द्वारा साझा किए गए पोस्ट में हरिद्वार में हो रहे कुंभ मेले की एक तस्वीर डालकर श्रद्धालुओं के बारे में कोरोना फैलाने का आरोप लगाते हुए अभद्र टिप्पणी की गई है, जिससे हिंदू संगठनों में खासा रोष व्याप्त है। सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता का कहना है कि इस पोस्ट द्वारा हिंदू धर्म का मजाक बनाया जा रहा है। बहरहाल, कोतवाली पुलिस ने लिखित तहरीर पर असलम अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!