mahakumb

शहनाई की जगह मातम! बहन की बरात के लिए बन रही थी मिठाई, खौलते दूध में गिरा चार साल का भाई, शव देख घरवालों में मची चीत्कार

Edited By Purnima Singh,Updated: 15 Feb, 2025 05:02 PM

a young man fell into a pot of boiling milk and died

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक बेहद हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां शुक्रवार शाम को बहन की बरात के लिए मिठाई बन रही थी। वहां खेल रहा दुल्हन का चार वर्षीय भाई गर्म दूध के भगौने में गिर गया। घटना से घरवालों की चीखें निकल गईं। आनन-फानन में उसे...

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक बेहद हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां शुक्रवार शाम को बहन की बरात के लिए मिठाई बन रही थी। वहां खेल रहा दुल्हन का चार वर्षीय भाई गर्म दूध के भगौने में गिर गया। घटना से घरवालों की चीखें निकल गईं। आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज लाया गया। जहां से गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई। 

पूरा मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकैना का है। यहां के रहने वाले पंकज कुमार की बेटी सोनी की बरात आज यानि शनिवार को आने वाली है। सोनी की शादी के लिए घर में मिठाई बन रही थी। जिसके लिए भगोने में दूध गर्म किया जा रहा था। सोनी का चार साल का भाई भी वहीं खेल रहा था। खेलते-खेलते वह दूध के भगोने के पास पहुंच गया और खौलते दूध में गिर गया। इससे उसकी चीख निकल गई। 

बच्चे की चीख सुनकर वहां मौजूद लोगों ने उसे तत्काल दूध से बाहर निकाला। आनन फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए  मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। 90 फीसदी से जल चुका बच्चे ने लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!