Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Apr, 2025 10:36 AM

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सास और दामाद के बीच चल रही लव स्टोरी में अब एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस को शक है कि दामाद राहुल के जीजा योगेश ने उन्हें भागने में मदद की थी। इसी आशंका के तहत अलीगढ़ की मडराक पुलिस ने दादों थाना क्षेत्र...
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सास और दामाद के बीच चल रही लव स्टोरी में अब एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस को शक है कि दामाद राहुल के जीजा योगेश ने उन्हें भागने में मदद की थी। इसी आशंका के तहत अलीगढ़ की मडराक पुलिस ने दादों थाना क्षेत्र के गांव मछरिया नगला से योगेश को हिरासत में लिया है। पुलिस अब योगेश से राहुल और उसकी होने वाली सास, अपना देवी की लोकेशन पूछ रही है, लेकिन पुलिस के मुताबिक योगेश अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं दे पा रहा है और वह गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
राहुल के पिता को भी लिया गया था हिरासत में
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने राहुल के पिता ओमवीर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस बीच, राहुल के जीजा योगेश को थाने में बैठाकर उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राहुल और उसकी होने वाली सास की तलाश के लिए 3 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
राहुल और उसकी सास का भागना एक रहस्य
आपको बता दें कि राहुल की बारात 16 अप्रैल को तय थी, लेकिन उससे 9 दिन पहले राहुल अपनी होने वाली सास को लेकर भाग गया। पुलिस के अनुसार राहुल की आखिरी लोकेशन रुद्रपुर (उत्तराखंड) में मिली है। यह जगह उसी स्थान से जुड़ी हुई है जहां राहुल और योगेश साथ काम करते थे। पुलिस का शक है कि योगेश ने ही राहुल को उसकी सास से मिलवाया और दोनों को भागने में मदद की।
जानिए, कब हुई थी लव स्टोरी की शुरूआत?
बताया जा रहा है कि राहुल और उसकी सास के बीच लव स्टोरी की शुरुआत दिसंबर 2024 में हुई थी। राहुल की शादी अगस्त 2024 में तय हुई थी, लेकिन दिसंबर में उसने अपनी सास का मोबाइल नंबर लिया और फिर दोनों के बीच बात-चीत शुरू हो गई। राहुल के होने वाले ससुर, जितेंद्र ने बताया कि राहुल और उसकी सास काफी देर तक बातें करते थे, जिससे उन्हें शक हुआ, लेकिन वह यह सोचकर चुप रहे कि सास मां समान होती है। अब राहुल और उसकी सास के भागने के बाद उनका शक सच साबित हो गया।
मामले में राहुल के जीजा योगेश की भूमिका
राहुल और उसकी सास के बीच संपर्क का मुख्य कारण योगेश था। योगेश, जो रुद्रपुर (उत्तराखंड) में काम करता था, मेहंदी लगाने का काम करता था और राहुल का जीजा भी है। शक है कि योगेश ने ही राहुल को अपनी सास से मिलवाया और बाद में दोनों को भागने में मदद की। पुलिस ने योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि इस पूरे मामले का खुलासा हो सके। अब पुलिस की 3 टीमें राहुल और उसकी सास की तलाश कर रही हैं। हालांकि, इस मामले में अभी कई राज खोले जाने बाकी हैं।