बेटा होना गुनाह बन गया, देश में पुरुष आयोग का गठन हो... सौरभ हत्याकांड पर बोलीं साध्वी प्राची

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Mar, 2025 03:56 AM

a men s commission should be formed sadhvi prachi spoke

मेरठ में हुए दिल दहला देने वाले सौरभ राजपूत हत्याकांड पर साध्वी प्राची ने भी बयान दिया है। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा की बेटी बचाओ अभियान बहुत अच्छा है लेकिन बेटा बचाओ अभियान भी होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में पुरुष आयोग भी होना...

Meerut News, (आदिल रहमान): मेरठ में हुए दिल दहला देने वाले सौरभ राजपूत हत्याकांड पर साध्वी प्राची ने भी बयान दिया है। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा की बेटी बचाओ अभियान बहुत अच्छा है लेकिन बेटा बचाओ अभियान भी होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में पुरुष आयोग भी होना चाहिए।

दरअसल, मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सौरभ राजपूत हत्याकांड को उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने वहशियाना तरीके से अंजाम दिया था। जहां पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी प्रेमी के साथ मिलकर ना सिर्फ पति की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या की बल्कि पति के शव के टुकड़े कर उन्हें ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल डालते हुए उसके शव को जमा दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद करते हुए इस घटना का खुलासा किया और हत्यारिन पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

देश में पुरुष आयोग भी होना चाहिए
वहीं इस हत्याकांड पर फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, किसी की जान लेना ये बहुत बड़ा गुनाह है और ये नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून के शिकंजे में हत्यारों को कस लिया गया है और ऐसी लड़की की जगह जेल के पीछे ही होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो बच्चे लव मैरिज करते हैं वो ऐसी ही घटनाओं का शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि 80% घटनाएं लव मैरिज में ऐसी ही होती हैं जिनमें चाहे श्रद्धा कांड देख लिया जाए या फिर मेरठ का ये हत्याकांड देख लिया जाए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि बेटी बचाओ अभियान बहुत अच्छा है लेकिन बेटा बचाओ ये भी अभियान होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना को देखकर दिल दहल गया है इसलिए देश में पुरुष आयोग भी होना चाहिए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!