Edited By Purnima Singh,Updated: 03 May, 2025 04:42 PM

यूपी के गोरखपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे युवक ने 70 साल की बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर अलग कर दी.....
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे युवक ने 70 साल की बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर अलग कर दी। इतना ही नहीं युवक ने अपने माता-पिता को भी मारने की नियत से कुल्हाड़ी से प्रहार किया। हालांकि लोगों ने युवक को पकड़ कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल आरोपित युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टर उसकी हालत गंभीर बता रहे हैं।
शुक्रवार शाम को हुआ कांड
पूरा मामला जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र के ककराखोर गांव का है। शुक्रवार की देर शाम सिरफिरे युवक लखन सिंह ने अपने घर के दरवाजे पर बैठी 70 साल की कौशल्या देवी पत्नी योगेंद्र सिंह की कुल्हाड़ी से मारकर गर्दन धड़ से अलग कर दी।
आरोपित ने बुजुर्ग पर किए ताबड़तोड़ वार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले लखन कुल्हाड़ी लेकर योगेंद्र सिंह के घर में घुसा था। वहां मौजूद बहू ने जैसे ही उसे देखा तो खुद को कमरे में बंद कर लिया। वहां से निकलकर आरोपी बाहर आया और पेड़ के नीचे बैठे बच्चों को दौड़ा लिया। किसी तरह बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचाई। कुछ देर बाद आरोपित युवक वापस लौटा और दरवाजे पर बैठी 70 साल की कौशल्या देवी पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।
लोगों ने आरोपी को बुरी तरह पीटा
इस खौफनाक वारदात के बाद गांव में हाहाकार मच गया। आक्रोशित लोगों ने आरोपित को पड़कर जमकर पीटा। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल आरोपित को गंभीर स्थिति में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक का बयान
घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक साउथ जितेंद्र कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है। पिटाई से घायल हत्यारोपित को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। मृतका के बेटे विनोद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।