शादी के लिए चालक ने रची लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने 24 घंटे में घटना का किया पर्दाफाश

Edited By Ramkesh,Updated: 10 Oct, 2025 03:31 PM

a driver fabricated a story of robbery to pay for his wedding police uncovered

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ने के सिलसिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अपने नियोक्ता के 9.70 लाख रुपये लेकर जा रहे एक चालक ने बताया...

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ने के सिलसिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अपने नियोक्ता के 9.70 लाख रुपये लेकर जा रहे एक चालक ने बताया कि चार लोगों ने उसे यहां रोका और लूट लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया कि उसने अपनी शादी के लिए पैसों का प्रबंध करने के लिए यह झूठी कहानी गढ़ी थी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की रात पुलिस ने चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से पूरी रकम बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार, महराजगंज के फरेंदा निवासी कृषि उपकरण व्यापारी आदित्य चौधरी ने अपने चालक टुन्नू प्रजापति को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निकट एक ग्राहक से नकदी लेने के लिए भेजा था।

पुलिस ने बताया कि टुन्नू ने दावा किया कि लौटते समय मोटरसाइकिल सवार चार लोगों ने चिउटाहा गांव के निकट उसकी कार रोकी, खिड़की तोड़ी और नकदी से भरा बैग लेकर भाग गये। हालांकि, जब स्थानीय चिलुआ ताल थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, तो उन्हें संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले। चालक के बयान बार-बार बदलते रहे, जिससे संदेह बढ़ता गया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर जांचकर्ताओं को पता चला कि वह लूटपाट की इस कथित घटना के समय शिवपुर-साहबाजगंज इलाके में मौजूद था।

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान कुशीनगर निवासी टुन्नू ने स्वीकार किया कि उसकी शादी अगले साल मई में होने वाली है और उसे पैसों की जरूरत थी। उसने बताया कि चार वर्षों तक व्यापारी के साथ काम करने के कारण उसे नकदी के बारे में जानकारी थी। पुलिस ने बताया कि पैसे लेने के बाद उसने बैग अपने जिम मालिक दोस्त जयनाथ सिंह को सौंप दिया था और बाद में लूट की झूठी कहानी गढ़ी। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘सीसीटीवी के जरिये साजिश का पर्दाफाश करने में मदद मिली।'' उन्होंने कहा, ‘‘दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरी राशि बरामद कर ली गई है। कानूनी कार्रवाई जारी है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!