72 मुकदमे, 23 महीने की कैद... अब खुलेंगे सियासत के बंद दरवाजे — सीतापुर जेल से आज रिहा होंगे आजम खान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Sep, 2025 06:51 AM

72 cases 23 months  imprisonment azam khan to be released from jail today

Sitapur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से पूर्व सांसद मोहम्मद आजम खान को आज (23 सितंबर) सुबह सीतापुर जेल से रिहा किया जाएगा। वे पिछले 23 महीनों से विभिन्न मामलों में जेल में बंद थे। जेल प्रशासन ने उनकी रिहाई की पूरी तैयारी कर ली है...

Sitapur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से पूर्व सांसद मोहम्मद आजम खान को आज (23 सितंबर) सुबह सीतापुर जेल से रिहा किया जाएगा। वे पिछले 23 महीनों से विभिन्न मामलों में जेल में बंद थे। जेल प्रशासन ने उनकी रिहाई की पूरी तैयारी कर ली है और उम्मीद की जा रही है कि आज सुबह करीब 7 बजे उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाएगा।

रिहाई के बाद रामपुर रवाना होंगे आजम खान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जेल से छूटने के बाद आजम खान सीधे अपने गृहजनपद रामपुर के लिए रवाना होंगे। रामपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की हैं। रामपुर में जगह-जगह बैनर, पोस्टर और स्वागत द्वार लगाए गए हैं।

रिहाई को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम
सीतापुर जेल प्रशासन ने रिहाई के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है ताकि रिहाई की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो सके।

कई मामलों में चल रही थी कानूनी प्रक्रिया
आजम खान पर जमीन कब्जा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे कई गंभीर आरोप लगे थे। इन मामलों में उन्हें अलग-अलग अदालतों से जमानत मिलती रही है। उनके वकील जुबेर अहमद खान ने बताया कि, करीब 55 मामलों में कोर्ट से आदेश आए हैं। कुछ परवाने एक कोर्ट से, तो कुछ दूसरी कोर्ट से भेजे गए हैं। सभी जरूरी दस्तावेज अब जेल प्रशासन को मिल चुके हैं।

परिवार ने जताई थी चिंता, स्वास्थ्य भी बना मुद्दा
जेल में लंबे समय से बंद रहने के कारण आजम खान के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जताई गई थी। उनकी पत्नी तंजीन फातिमा हाल ही में उनसे मिलने सीतापुर जेल पहुंची थीं और अपने पति के लिए उनका पसंदीदा दशहरी आम लेकर आई थीं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जेल में आजम खान की सेहत ठीक नहीं है और परिवार काफी परेशान है। इसी तरह, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी कुछ दिन पहले उनसे मिलने पहुंचे थे और उनके लिए दवाइयां व खान-पान का सामान लेकर आए थे। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच पारिवारिक और कानूनी मामलों पर चर्चा हुई थी।

राजनीतिक हलचल तेज
आजम खान की रिहाई को लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेता और समर्थक इसे "राजनीतिक साजिश का अंत" मान रहे हैं, जबकि विरोधी दलों की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि रिहाई के बाद आजम खान क्या बयान देते हैं और उनका अगला राजनीतिक कदम क्या होगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!