आगरा: 48 साल बाद भी फ्लाइट लेफ्टिनेंट मनोहर पुरोहित की पत्नी को है पति के लौटने की आस

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Mar, 2019 11:32 AM

48 years later husband of the flight lieutenant manohar purohit s to return

पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के बाद उन परिवारों में भी उम्मीद जागी है, जिनके अपने वर्ष 1971 के युद्ध के बाद से लापता हैं या पाकिस्तान में उन्हें बंधक बना लिया गया। इनमें आगरा के रहने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट मनोहर पुरोहित भी शामिल हैं।

आगरा: पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के बाद उन परिवारों में भी उम्मीद जागी है, जिनके अपने वर्ष 1971 के युद्ध के बाद से लापता हैं या पाकिस्तान में उन्हें बंधक बना लिया गया। इनमें आगरा के रहने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट मनोहर पुरोहित भी शामिल हैं। मनोहर पुरोहित की पत्नी सुमन पुरोहित ने 48 साल बाद भी अपने पति के वापस आने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। उनका कहना है कि जैसे मोदी सरकार विंग कमांडर अभिनंदन को वापस लेकर आई है, वैसे ही उसके पति को भी वापस लाया जाए। मेरे पति के साथ 54 सिपाही पकड़े गए थे, उन सबके परिवार उनका इंतजार कर रहे हैं।

PunjabKesariसुमन ने बताया कि पहले की सरकारें हमारे पत्रों का जवाब देती थीं, लेकिन मोदी सरकार में सभी ने पत्र लिखे, लेकिन एक भी जवाब नहीं आया। सुमन के पति फ्लाइट लेफ्टिनेंट मनोहर पुरोहित 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध के समय पकड़ लिए गए थे। वर्ष 2007 में सुमन पुरोहित पाकिस्तान गई थीं, तब उन्होंने जेलों में अपने पति को ढूंढना चाहा लेकिन जेल के दस्तावेज उर्दू में थे। उनके साथ कोई ट्रांसलेटर नहीं था, जिसके चलते दस्तावेजों को वह पढ़ नहीं सकीं। वह 7 दिन पाकिस्तान में रहीं और फिर मायूस होकर भारत लौट आईं। कुछ दिन पहले एक कारपेंटर ने बताया कि ओमान में मुशीराबाद टापू पर एक व्यक्ति मिला है जो कि पाकिस्तान की जेल में बंद था और उसे ओमान भेज दिया गया जबकि भारत में उसे शहीद घोषित कर दिया गया था। इससे घर वाले सोचते हैं कि पाकिस्तान ने उन 54 सिपाहियों को अपने पड़ोसी देशों में भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

9/0

1.5

Mumbai Indians are 9 for 0 with 18.1 overs left

RR 6.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!