Edited By Ramkesh,Updated: 27 Oct, 2021 01:37 PM

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने निर्वाचित भाजपा MLC को विधान भवन के राजर्षि पुरुषोत्तम टंडन हॉल में पद और गोनियता की शपथ दिलाई है। इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई बड़े कद्दावर...
लखनऊः विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने निर्वाचित भाजपा MLC को विधान भवन के राजर्षि पुरुषोत्तम टंडन हॉल में पद और गोनियता की शपथ दिलाई है। इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई बड़े कद्दावर नेता भी मौजूद रहे। भाजपा एमएलसी में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, संजय निषाद, चौधरी वीरेंद्र सिंह,गोपाल अंजान ने एमएलसी पद की शपथ ली। बता दें कि अभी हाल ही में जितिन प्रसाद कांग्रेस को पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। बाद में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया।

वहीं सीएम ने योगी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद की शपथ ग्रहण करने वाले सभी मा. सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा हमे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी का अनुभव, परिश्रम और कौशल 'अंत्योदय' के लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोगी सिद्ध होगा। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अनंत मंगलकामनाएं।