लॉकडाउन के बीच कोटा से 8 बसों में सवार होकर UP के लिए रवाना हुए 263 छात्र

Edited By Umakant yadav,Updated: 15 May, 2020 04:14 PM

263 students from up quota boarded 8 buses between lockdowns

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी है। ऐसे में कुछ दिनों पहले कोटा से सभी प्रमुख राज्यों के लिए बस और ट्रेन से बड़ी संख्या में रवाना हो चुके स्टूडेंट्स के बाद भी किसी कारण...

लखनऊ/कोटा: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी है। ऐसे में कुछ दिनों पहले कोटा से सभी प्रमुख राज्यों के लिए बस और ट्रेन से बड़ी संख्या में रवाना हो चुके स्टूडेंट्स के बाद भी किसी कारण कुछ छात्र बच गए थे। उनकी रवानगी भी शुरू हो गई है। इसी बीच गुरुवार रात 9.30 बजे एलन साकार कैम्पस से उत्तर प्रदेश के लिए 8 बसों से कुल 263 स्टूडेंट रवाना हुए।
PunjabKesari
स्टूडेंट्स की रवानगी से पहले की गई थर्मल टेस्टिंग
बता दें कि ये बसें झांसी, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, आगरा, एटा, बदायूं, बरेली, मथुरा, बुलंदशहर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और अयोध्या के कोटा में रह रहे स्टूडेंट्स को ले जा रही हैं। स्टूडेंट्स की रवानगी से पहले उनकी थर्मल टेस्टिंग की गई। इससे पहले यहां खड़ी बसों को सेनेटाइज किया गया। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा बसों को अन्दर और बाहर से सेनेटाइज किया गया। स्टूडेंटों को सावधानियां रखने की बात कही गई। इसके बाद जब स्टूडेंट्स बसों के लिए रवाना हुए तो उन्हें फूड पैकेट दिए गए, जिसमें खाना और अल्पाहार था। इसके साथ ही उन्हें मास्क का भी वितरण किया गया।

नवीन माहेश्वरी ने परीक्षा के लिए तैयार रहने की कही बात
इस अवसर पर निदेशक एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के नवीन माहेश्वरी भी एलन साकार परिसर पहुंचे और स्टूडेंट्स से बातचीत की। उन्होंने स्टूडेंटों से परीक्षा के लिए तैयार रहने की बात कही। साथ ही रास्ते में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने भी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का धन्यवाद जताया।
PunjabKesari
कोटा से अब तक 43 हजार स्टूडेंट की सकुशल रवानगी
गौरतलब हो कि कोटा से अब तक 43 हजार स्टूडेंट की सकुशल रवानगी हो चुकी है। इसमें 16 ट्रेनों से 18,080 तथा 1,022 बसों से 25 हजार से अधिक स्टूडेंट्स पहले ही अपने घरों को भेजे जा चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!