आजमगढ़ में दूषित पानी पीने से 250 लोग बीमार, मचा हड़कंप

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Apr, 2021 03:40 PM

250 people sick due to drinking contaminated water in

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में नगर पंचायत में दूषित पानी पीने से 250 लोग एक साथ बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया। जिसके चलते बीमार लोगों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया है...

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में नगर पंचायत में दूषित पानी पीने से 250 लोग एक साथ बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया। जिसके चलते बीमार लोगों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया है।

दरअसल, अतरौलिया नगर पंचायत में पिछले एक सप्ताह से दूषित जल की सप्लाई हो रही है। जिसके बाद इलाके के कई लोग बीमार हो गए हैं। पहले तो लोग समझ नहीं पाए कि आखिर लोग क्यों बीमार हो रहे हैं? जब पानी पर गौर किया तो पता चला कि पानी दूषित है। देखने के बाद उसमें पीले व काले रंग के कुछ कीड़े दिखने लगे। पानी का दुष्प्रभाव 18 साल से कम उम्र के लोगों पर ज्यादा है।

इस मामले में अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी का कहना है कि शायद पानी में ब्लीचिंग नहीं पड़ा है। उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर का कहना है कि मामले की जांच करायी जा रही है। इसके लिए जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!