Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Apr, 2021 03:40 PM

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में नगर पंचायत में दूषित पानी पीने से 250 लोग एक साथ बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया। जिसके चलते बीमार लोगों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया है...
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में नगर पंचायत में दूषित पानी पीने से 250 लोग एक साथ बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया। जिसके चलते बीमार लोगों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया है।
दरअसल, अतरौलिया नगर पंचायत में पिछले एक सप्ताह से दूषित जल की सप्लाई हो रही है। जिसके बाद इलाके के कई लोग बीमार हो गए हैं। पहले तो लोग समझ नहीं पाए कि आखिर लोग क्यों बीमार हो रहे हैं? जब पानी पर गौर किया तो पता चला कि पानी दूषित है। देखने के बाद उसमें पीले व काले रंग के कुछ कीड़े दिखने लगे। पानी का दुष्प्रभाव 18 साल से कम उम्र के लोगों पर ज्यादा है।
इस मामले में अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी का कहना है कि शायद पानी में ब्लीचिंग नहीं पड़ा है। उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर का कहना है कि मामले की जांच करायी जा रही है। इसके लिए जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।