UP में कोरोना संक्रमित 117 नए मामले, बाहर से आने वालों की होगी जांच: प्रसाद

Edited By Umakant yadav,Updated: 07 Mar, 2021 06:37 PM

117 new cases of corona infection in up outsiders will be investigated prasad

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 117 नये मामले आये हैं और होली के त्योहार के मद्देनजर बाहर से प्रदेश में आने वाले विशेषकर ऐसे राज्यों एवं देशों जहां संक्रमण ज्यादा है का भी टेस्ट किया जायेगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 117 नये मामले आये हैं और होली के त्योहार के मद्देनजर बाहर से प्रदेश में आने वाले विशेषकर ऐसे राज्यों एवं देशों जहां संक्रमण ज्यादा है का भी टेस्ट किया जायेगा। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज शाम यहां लोक भवन में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में कल एक दिन में 1,08,486 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,20,86,306 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 117 नये मामले आये हैं और 1,647 एक्टिव मामले हैं। इनसे 707 लोग होम आइसोलेशन में हैं।      

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4,737 लोगों ने तथा अब तक कुल 5,96,489 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। निजी चिकित्सालयों में 82 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 191 तथा अब तक 5,93,895 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,906 क्षेत्रों में 5,12,275 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,96,780 घरों के 15,29,30,526 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।       

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 13 से 27 मार्च से फिर से 15 दिवसीय फोकस टेस्टिंग का अभियान चलाया जायेगा जिसमें रंग/पिचकारी बेचने वाले, ढाबा/रेस्टोरेंट में काम करने वाले, शराब/भांग आदि की दुकान पर काम करने वालों की टेस्टिंग की जायेगी। होली के त्योहार के द्दष्टिगत बाहर से प्रदेश में आने वालों का विशेषकर ऐसे राज्यों एवं देशों से आने वालो लोग जहां संक्रमण ज्यादा है का भी टेस्ट किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है। इस में 45 से 60 वर्ष की आयु वाले लोग जो पहले से चिन्हित बीमारियों से ग्रसित है उनका भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन कर्मियों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को मिलाकर 20,15,144 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है जिसमें 14,85,893 को प्रथम डोज तथा 5,29,251 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों में रूपये 250 प्रति डोज नियत की गयी है और इससे अधिक पैसे मांगे जाते है तो जिले के सीएमओ को सूचित करे। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में कोई भी व्यक्ति पहुंचकर अपना निशुल्क वैक्सीनेशन करा सकता है।       

प्रसाद ने बताया कि कल अन्तररष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश में महिलाओं के लिए अनूठी पहल की जा रही है। जिलो में तीन वैक्सीन बूथों पर सिफर् महिला स्वास्थ्य कर्मी होंगी जिनके द्वारा बूथ पर आने वाली 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं तथा 45 से 60 वर्ष की आयु वाली महिलाएं जो पहले से चिन्हित बीमारियों से ग्रसित है उनका भी वैक्सीनेशन किया जायेगा।      

 उन्होंने कहा कि कई राज्यों एवं देशों में कोरोना के नये केस बड़ी संख्या में निरन्तर आ रहे हैं। ऐसे में प्रदेशवासी सावधान रहें तथा किसी प्रकार की लापरवाही न करें। प्रदेश में संक्रमण कम हुआ है, समाप्त नहीं हुआ है। सभी प्रदेशवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करें, साबुन-पानी से हाथ धोते रहें तथा दो गज की दूरी बनाते हुए कोविड प्रोटोकाल का पूर्णतया पालन करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नं0 18001805145 पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रदेश में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के अपने नजदीकी सरकारी केन्द्र पर टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!