Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 May, 2025 11:46 AM

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र में बुधवार की रात तेज आंधी के दौरान चलती कार पर पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर स्थित पटेल ढाबे के...
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र में बुधवार की रात तेज आंधी के दौरान चलती कार पर पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर स्थित पटेल ढाबे के पास लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर तेज आंधी के दौरान एक चलती कार पर पेड़ गिर गया।
आंधी के दौरान चलती कार पर गिरा पेड़, 2 लोगों की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कार चालक जितेंद्र वर्मा (42) और ओम प्रकाश वर्मा (45) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाया और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।