Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Nov, 2024 09:04 AM
Hardoi News: उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पर दाग लगने की कई खबरें आपने सुनी, पढ़ी और देखीं भी होंगी लेकिन, आज उन सबसे हटकर जरा पुलिस का ये चेहरा भी देखिए कि कैसे एक पुलिसवाला अपनी जान पर खेलकर दूसरे की जान बचा....
Hardoi News: (मनोज तिवारी) उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पर दाग लगने की कई खबरें आपने सुनी, पढ़ी और देखीं भी होंगी लेकिन, आज उन सबसे हटकर जरा पुलिस का ये चेहरा भी देखिए कि कैसे एक पुलिसवाला अपनी जान पर खेलकर दूसरे की जान बचा रहा है।
पुलिस वाले युवक के लिए बने मसीहा, CPR देकर बचाई जान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अचेत अवस्था में पड़े युवक के लिए पुलिस मसीहा बनकर सामने आई। दरअसल हुआ यूं कि बाइक सवार युवक बाइक के फिसलने से सड़क पर गिरकर घायल होने के बाद अचेत हो गया। काफी देर तक होश ना आने के बाद लोगों ने उसे मृत समझ लिया। इस दौरान रात्रि गश्त पर निकले पुलिस कर्मियों की नजर उस पर पड़ी।फिर क्या था पुलिसकर्मी घायल शख्स की जान बचाने में जुट गए। इन्ही में से एक पुलिसकर्मी ने काफी देर तक उसका हार्ट पंप किया, तब जाकर युवक की सांस वापस लौटी। आनन- फानन पुलिस कर्मियों ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। समय पर इलाज मिलने के बाद अब युवक स्वस्थ है। ऐसे में मसीहा बनकर पहुंची पुलिस के युवक का हार्ट पंप कर जान बचाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसको लेकर पुलिस को खूब वाहवाही मिल रही है।
CPR देने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आपको बता दें कि मामला कोतवाली मल्लावां का है। जहां पर पुरवायां का रहने वाला मोइन बालामऊ कस्बे में रहता है। शुक्रवार को मोइन अपने गांव पुरवायां से बालामऊ जाने के लिए बाइक से निकला था लेकिन, नयागांव के पास अचानक बाइक फिसलने से वो सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया। इसी दौरान पुलिस वालों ने उसकी मदद की। वहीं इलाज मिलने के बाद अब युवक स्वस्थ है और अपने घर लौट आया है। वहीं पुलिस के मसीहा बनकर एक युवक की जान बचाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी रीतेश कुमार युवक की जान बचाने के लिए उसका हार्ट पंप कर रहा है। फिलहाल एक युवक की जान बचाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस के इस काम की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।