Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Jul, 2024 10:02 AM

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा में तैनात प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की 15वीं बटालियन के एक जवान ने अपनी बैरक में कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने सरकारी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी...
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा में तैनात प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की 15वीं बटालियन के एक जवान ने अपनी बैरक में कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने सरकारी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी थी। 23 जुलाई को ही उसका जन्मदिन भी था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार रात पीएसी के प्लाटून कमाण्डर ने सूचना दी थी कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा ड्यूटी कर रहे जवान सुधीर मलिक (25) ने हाईवे थानाक्षेत्र में स्थित पीएसी बैरक में सरकारी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुधीर गौतमबुद्ध नगर के निवासी थे।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा
कुमार ने बताया कि वैसे तो यह साधारण खुदकुशी का मामला लग रहा है, परंतु पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने तथा परिजनों द्वारा कोई तहरीर दिए जाने के बाद अन्य पहलुओं से भी जांच कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।