Noida News: दीपावली के जश्न पर गौतमबुद्ध नगर में खूब छलके जाम,  4 दिन में गटक गए 25 करोड़ रुपए की शराब

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Nov, 2024 01:21 PM

on deepawali people of gautam buddha nagar consumed liquor worth rs 25 crore

Noida News: दीपावली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे और इस दौरान 25 करोड़ रुपए की शराब गटक गए जो कि पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने...

Noida News: दीपावली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे और इस दौरान 25 करोड़ रुपए की शराब गटक गए जो कि पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपए शराब पर खर्च किए जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपए था।

दीपावली पर 29 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच बिकी 25 करोड रुपए की शराब
मिली जानकारी के मुताबिक, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली पर 29 अक्टूबर से लेकर एक नवंबर के बीच 25 करोड रुपए की अंग्रेजी, देसी शराब तथा बियर की बिक्री हुई है जबकि पिछले वर्ष दीपावली की अवधि में 18 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में 204 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी जबकि इस वर्ष 250 करोड़ रुपए की बिकी है। श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में शराब की करीब 564 दुकानें हैं, जिनमें विदेशी शराब, देसी शराब, मॉडल दुकान और बीयर की दुकान शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!