Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Mar, 2025 10:44 AM

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उनकी शादी की सालगिरह के दिन हुई। जब पति ने अपनी जान दी, तब उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती थी। पति ने पत्नी से मिलने के बाद रेलवे ट्रैक पर जाकर...
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उनकी शादी की सालगिरह के दिन हुई। जब पति ने अपनी जान दी, तब उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती थी। पति ने पत्नी से मिलने के बाद रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
जानिए, क्या था पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक पति का नाम अमित है, जिसकी शादी 2023 में निशा से हुई थी। परिवार के अनुसार, पति-पत्नी के बीच कभी-कभी विवाद होता था, लेकिन ऐसा नहीं था कि अमित ने कभी जान देने की बात की हो। हाल ही में, निशा गर्भवती हो गई थी और वह जल्द ही मां बनने वाली थी। बीते शुक्रवार को निशा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमित ने उसे देखने के बाद विवाद के कारण आत्महत्या कर ली।
मैरिज एनिवर्सरी पर हुआ विवाद
शुक्रवार को अमित और निशा की शादी की सालगिरह थी। अमित ने पहले निशा को मंदिर ले जाकर पूजा करवाई और फिर उसे बिधनू के सरकारी अस्पताल में दिखाने ले गया। अस्पताल में डॉक्टर ने निशा का चेकअप किया, लेकिन इस दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात पर बहस हो गई। इस विवाद के बाद अमित नाराज होकर अस्पताल से बाहर निकल गया। जब डॉक्टर ने निशा को घर जाने के लिए कहा, तो उसने अमित को फोन किया, लेकिन अमित ने फोन नहीं उठाया क्योंकि तब तक वह आत्महत्या कर चुका था।
पत्नी को ठहराया गया दोषी
जब निशा ने काफी देर इंतजार करने के बाद खुद से घर जाने का फैसला किया, तब उसे अमित की मौत की जानकारी मिली। पुलिस की ओर से परिवार को इस घटना की जानकारी दी गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। निशा फफक-फफककर रोने लगी। अमित के परिजनों ने उसके शव को रखकर धरना-प्रदर्शन किया और निशा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि निशा की वजह से ही अमित ने आत्महत्या की। फिलहाल, निशा को उसके मायके वालों ने अपने साथ ले लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके चलते अमित ने यह खौफनाक कदम उठाया। पत्नी की स्थिति ठीक नहीं है और उसे होश में आने के बाद ही उससे बात की जाएगी।