mahakumb

होली पर गोल्डन गुजिया का धमाल: UP में बिक रही है सोने से सजी गुजिया, कीमत कर देगी हैरान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Mar, 2025 01:04 PM

gujiya decorated with gold is being sold in up the price will surprise you

Gonda News: होली का पर्व उमंग और उल्लास के साथ शुरू हो गया है। इस मौके पर लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर, खुशियां बांटकर और गोल्डन गुझिया खिलाकर त्योहार की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बार होली में गोल्डन गुझिया खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जो कि 50...

Gonda News: होली का पर्व उमंग और उल्लास के साथ शुरू हो गया है। इस मौके पर लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर, खुशियां बांटकर और गोल्डन गुझिया खिलाकर त्योहार की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बार होली में गोल्डन गुझिया खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जो कि 50 हजार रुपए प्रति किलोग्राम की कीमत में बिक रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गोल्डन गुझिया का स्वाद और कीमत दोनों ही चर्चा का विषय बन गए हैं। यह गुझिया 24 कैरेट सोने की भस्म, कश्मीरी केसर, इरानी पिस्ता और विदेशी फल मिलाकर बनाई जाती है। इस अनोखी मिठाई का एक पीस 1300 रुपए में बिक रहा है। इसे देखने और खरीदने के लिए लोग परिवारों के साथ मिठाई की दुकानों पर पहुंच रहे हैं। मिठाई दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ रही, जो इस खास गुझिया को खरीदने के लिए बेताब थे। इस मिठाई के स्वाद और कीमत पर भी चर्चा हो रही है, क्योंकि यह एक नई और विशेष पेशकश है।

जानिए, क्या है गोल्डन गुझिया की खासियत?
सिंचाई विभाग के पास एक मिठाई की दुकान के प्रबंधक शिवकांत चतुर्वेदी ने बताया कि गोल्डन गुझिया उनके यहां विशेष रूप से उपलब्ध है। इस गुझिया के अलावा चिलगोजा गुझिया भी बिक रही है, जो 4 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से उपलब्ध है।

चिलगोजा गुझिया की भी है ग्राहकों के बीच डिमांड
चिलगोजा गुझिया भी ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है, क्योंकि यह कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स से भरपूर होती है। इसके अलावा, शुद्ध देशी घी से बनी खोआ, अंजीर, सूजी, बूंदी और बेक्ड मावा-चाश्नी की गुझिया भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इस होली पर मिठाइयों की यह विशेष पेशकश लोगों को खूब लुभा रही है, और त्योहार की मस्ती को और भी रंगीन बना रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!