Ghaziabad News: जिला न्यायालय में आपस में भिड़े वकील और जज, मौके पर पहुंची पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Oct, 2024 01:23 PM

ghaziabad news big ruckus in district court lathicharge on lawyers

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गाजियाबाद के जिला न्यायालय में एक मामले की सुनवाई के दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और न्यायिक अधिकारियों के बीच हुई तू-तू मैं-मैं ने झड़प ने रूप ले...

Ghaziabad News: (संजय मित्तल) उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गाजियाबाद के जिला न्यायालय में एक मामले की सुनवाई के दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और न्यायिक अधिकारियों के बीच हुई तू-तू मैं-मैं ने झड़प ने रूप ले लिया।  घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा वकीलों पर लाठीचार्ज करने और वकीलों की ओर से पथराव किए जाने की खबर है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस झड़प में कुछ वकील घायल भी हुए हैं। जिला न्यायालय में भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है। वहीं कचहरी स्थित पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ की सूचना है। पुलिस एक्शन से गुस्साए वकील धरने पर बैठ गए हैं और न्या‌यिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि पूरा मामला गाजियाबाद जिला जज कोर्ट का है। जहां पर एक शख्स की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पुलिसवाले वकीलों पर लाठियां बरसाते दिख रहे हैं। एक पुलिसवाला कुर्सी उठाते हुए भी दिख रहा है। वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजे बंद करके पीटा गया। जिसमें कई वकीलों को  गंभीर चोटें भी आई हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!