mahakumb

Ambedkar Nagar News: IAS की तैयारी के लिए 2 महीने पहले ही श्रेया ने लिया था दाखिला, अम्बेडकरनगर की छात्रा की दिल्ली में मौत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Jul, 2024 12:40 PM

ambedkar nagar student shreya died in delhi

Ambedkar Nagar News: दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बाढ़ के शिकार हुए 3 छात्रों की पहचान दिल्ली पुलिस ने कर ली है। शनिवार को भारी बारिश के बाद बेसमेंट में अचानक पानी भर जाने से 4 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहने के बाद उनकी मौत हो गई। डीसीपी...

(कार्तिके द्विवेदी)Ambedkar Nagar News: दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बाढ़ के शिकार हुए 3 छात्रों की पहचान दिल्ली पुलिस ने कर ली है। शनिवार को भारी बारिश के बाद बेसमेंट में अचानक पानी भर जाने से 4 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहने के बाद उनकी मौत हो गई। डीसीपी सेंट्रल दिल्ली एम. हर्षवर्धन ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में पीड़ितों की पहचान तानिया सोनी, श्रेया यादव (दोनों की उम्र 25 वर्ष) और नवीन डेल्विन, 28 वर्ष के रूप में की। तानिया तेलंगाना की रहने वाली थी, श्रेया उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर की रहने वाली थी और नवीन केरल का रहने वाला था। तीनों सिविल सेवक बनने की इच्छा रखते थे।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, डीसीपी हर्षवर्धन ने कहा कि राजिंदर नगर पुलिस स्टेशन में कोचिंग सेंटर, बिल्डिंग मैनेजमेंट, केयरटेकर और जांच के दौरान जिनकी भूमिका पाई गई है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने रविवार को कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को हिरासत में लिया, जहां भारी बारिश के बाद बाढ़ के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने उन पर अन्य आरोपों के अलावा गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने कहा कि हमने राजिंदर नगर पुलिस स्टेशन में धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 106 (1) (किसी व्यक्ति की किसी भी लापरवाही से की गई मौत, जो गैर इरादतन हत्या नहीं है), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 290 (इमारतों को गिराने, मरम्मत करने या निर्माण करने के संबंध में लापरवाही) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 35 के तहत एफआईआर दर्ज की है और जांच शुरू की है। अब तक हमने दो लोगों को हिरासत में लिया है - कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक।

PunjabKesari

डीसीपी ने कहा कि तलाशी और बचाव अभियान समाप्त हो गया है। बेसमेंट से कुल तीन शव बरामद किए गए हैं। सभी की पहचान कर ली गई है और हमने परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित कर दिया है। बचाव अभियान के दौरान दो छात्राओं और एक छात्र के शव घटनास्थल से बरामद किए गए, जिसे पुलिस और अग्निशमन विभाग ने भी चलाया। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के नवीन दलविन की इस घटना में मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!