Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Feb, 2025 09:20 AM
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक गंभीर और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां गोविंद नगर पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपने ही 17 वर्षीय दोस्त की ना केवल किडनैपिंग की, बल्कि उसकी हत्या भी कर दी। मथुरा के उप...
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक गंभीर और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां गोविंद नगर पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपने ही 17 वर्षीय दोस्त की ना केवल किडनैपिंग की, बल्कि उसकी हत्या भी कर दी। मथुरा के उप महानिरीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 10वीं कक्षा के छात्र तरूण कुमार के पिता योगेश कुमार ने सोमवार शाम को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी किया अलर्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तरूण के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी किया और उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने तरूण के मोबाइल फोन और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच से पता चला कि तरूण को उसके 4 दोस्त एक पार्टी के बहाने बाहर ले गए थे।
दोस्तों ने तरूण को एक खाली घर में रखा और उसके पिता से फिरौती मांगने के लिए भेजा संदेश
पुलिस के अनुसार, दोस्तों ने तरूण को एक खाली घर में रखा और उसके पिता से फिरौती मांगने के लिए एक संदेश भेजा। संदेश में लिखा था कि अगले दिन सुबह 10 बजे उन्हें कॉल करके बताया जाएगा कि पैसे कहां लाने हैं। लेकिन जब तरूण को अपने दोस्तों की योजना का पता चला, तो उसने भागने की कोशिश की। इसके बावजूद, दोस्तों ने उसकी कोशिश को विफल कर दिया और उसका गला घोंट दिया।
गिरफ्तार किए गए युवकों की उम्र 18 से 19 साल के बीच
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की उम्र 18 से 19 साल के बीच है। इनमें साहिल, हर्ष और दो भाई लव और कुश शामिल हैं। चारों ने हत्या की बात कबूल कर ली और बताया कि उन्होंने तरूण के शव को एक बोरे में डालकर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। जांच के दौरान यह भी पता चला कि इन युवकों के मन में पैसे का लालच था। उन्हें यह पता था कि वे अपने दोस्त को किसी बहाने से घर पर बुला सकते हैं, इसलिए उन्होंने उसे अपना टार्गेट बनाया। हालांकि, उनका योजना कुछ और ही बन गई और परिणाम दुखद निकला।