Mainpuri News: कांस्टेबल की हत्या के दोषी पूर्व प्रधान सहित 4 को उम्रकैद, 3 साल पहले दिया गया था वारदात को अंजाम

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Jul, 2024 02:19 PM

4 including fpradhan killing constable sentenced to life imprisonment

Mainpuri News: मैनपुरी जिले की एक अदालत ने एक कांस्टेबल की हत्या के तीन साल पुराने मामले में पूर्व ग्राम प्रधान समेत चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के वकील एम. पी. सिंह चौहान ने रविवार को बताया कि...

Mainpuri News: मैनपुरी जिले की एक अदालत ने एक कांस्टेबल की हत्या के तीन साल पुराने मामले में पूर्व ग्राम प्रधान समेत चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के वकील एम. पी. सिंह चौहान ने रविवार को बताया कि करहल थाना क्षेत्र के मदापुर गांव में तीन भाइयों इकरार खां, इकबाल खां और आरिफ खां के बीच जमीन के विवाद के निबटारे के लिए गांव के प्रधान चुन्नी लाल दिवाकर ने 25 जून 2021 को पंचायत बुलायी थी। उन्होंने बताया कि गांव के पूर्व प्रधान राजेश पांडे को ग्राम प्रधान चुन्नी लाल की मध्यस्थता में पंचायत होने की बात इस कदर नागवार गुजरी कि उसने इसका बदला लेने की ठान ली।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
चौहान ने बताया कि पंचायत के बाद चुन्नीलाल एटा में प्रादेशिक आर्म्‍ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) में कांस्टेबल के पद पर तैनात अपने भाई महेश, बेटे आनंद और चचेरे भाई जोर सिंह के साथ घर लौट रहा था, तभी पूर्व प्रधान राजेश पांडे और उसके साथियों नवीन पांडे, प्रियम चौबे तथा संजीव दिवाकर ने उन्हें रोक लिया और उन पर गोलियां चलाईं। गोली लगने से महेश की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में राजेश पांडेय, नवीन पांडेय, प्रियम चौबे और संजीव दिवाकर के खिलाफ महेश की हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। चौहान ने बताया कि विशेष न्यायाधीश (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम) मीता सिंह ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद शनिवार को पूर्व ग्राम प्रधान राजेश पांडे समेत सभी चारों अभियुक्तों को दोषी कर देते हुए उन्हें आजीवन सश्रम कारावास और 30-30 हजार रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!