योगीराज में थम नहीं रहा अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने का सिलसिला, मऊ में फिर तोड़ी गई प्रतिमा से बवाल

Edited By Ajay kumar,Updated: 30 May, 2019 01:26 PM

yogiraj did not stay in the limelight to break the statue of ambedkar

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का सिलशिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक मामला शांत भी नहीं हो पाता है कि दूसरी घटनाएं सामने आ जाती हैं।

मऊ(उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का सिलशिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक मामला शांत भी नहीं हो पाता है कि दूसरी घटनाएं सामने आ जाती हैं। अबतक इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सरकार ने चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकत करने वाले तत्वों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अभी तक वह अपने वादे पर खरी नहीं उतर पाई है। ऐसे में मूर्ति तोडऩे वाले शरारती तत्वों का मनोबल और बढ़ गया है।
PunjabKesari
ऐसा ही एक मामला प्रदेश के मऊ जिले के सरायेल्खन्सी थाना क्षेत्र के खालिसपुर मोड़ से सामने आया है। जहां बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से आक्रोशित दलित समुदाय के सैकड़ों लोगों ने जमकर बवाल किया और अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। लगभग तीन घंटे तक समर्थकों ने सड़क को जाम किया। 
PunjabKesari
समर्थकों ने आरोप लगाया कि प्रशासन कि देख रेख में मूर्ति तोड़ी गई है, क्योंकि यहां पर दो होमगार्डो की हमेशा ड्यटी रहती है बावजूद इसके अराजकतत्वों ने मूर्ति तोड़कर फरार हो गये। ये कोई पहली घटना नहीं है बल्कि चार खालिसपुर मोड़ पर स्थित अम्बेडकर की मूर्ति को भी कुछ दिन पहले तोड़ दिया गया था। हमारी मांग है कि मूर्ति को सही कराया जाये और जो भी दोषी हैं उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

पुलिस के मुताबिक अधिकारियों की ओर से प्रतिमा की मरम्मत करवाई जाएगी तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए। फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए एहतियातन पीएसी तैनात की गयी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!