Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Sep, 2023 09:50 AM
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर जा रहे हैं। योगी रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 35 योजनाओं का लोकार्पण एवं 41 का शिलान्यास करेंगे। वह 20.43 करोड़ रुपए की लागत वाले गौरव संग्रहालय (संग्रहालय) के साथ-साथ...
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर जा रहे हैं। योगी रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 35 योजनाओं का लोकार्पण एवं 41 का शिलान्यास करेंगे। वह 20.43 करोड़ रुपए की लागत वाले गौरव संग्रहालय (संग्रहालय) के साथ-साथ 27.53 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाले भांडू सिंह वाणिज्यिक परिसर और एक बहु-स्तरीय पार्किंग सहित 41 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। उद्घाटन और शिलान्यास समारोह दोपहर में मानसरोवर के रामलीला मैदान में होगा।
CM योगी गोरखपुर को 343 करोड़ की देंगे सौगात
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वह जिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें 193,69,70,000 रुपए की दो जल निगम नगरिया, 4,32,68,000 रुपए की तीन यूपीआरएनएन प्रथम और 19,08,19,000 रुपए की 30 नगर निगम परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन, यूपीआरएनएन प्रथम, नगर निकाय, पीडब्ल्यूडी, डूडा आदि परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में सड़क मार्ग, जल निकासी प्रणाली, सीवेज प्रबंधन, विरासत संरक्षण, ट्रॉमा सेंटर और शहर के व्यस्त क्षेत्रों में यातायात की भीड़ की जांच करना शामिल हैं।
सितंबर महीने में दी थी 629 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने गोरखपुर को करीब 629 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी थी। 2 सितंबर को मुख्यमंत्री ने 195 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें से एक महत्वपूर्ण हिस्सा ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं को समर्पित था।