Edited By Ramkesh,Updated: 03 Dec, 2025 03:29 PM

शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने एक वीडियो जारी कर फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह की हाल ही में आयोजित 56वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव में की गई प्रस्तुति पर आपत्ति जताई है।
गाजियाबाद (संजय मित्तल ): शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने एक वीडियो जारी कर फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह की हाल ही में आयोजित 56वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव में की गई प्रस्तुति पर आपत्ति जताई है।
महामंडलेश्वर का कहना है कि प्रस्तुति में देवी मां महाकाली का अपमान किया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इस संबंध में अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में तनाव उत्पन्न करती हैं और इन्हें तुरंत रोकना चाहिए।
यति नरसिंहानंद ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग ऐतिहासिक रूप से संघर्षशील रहे हैं, लेकिन समय के साथ उन्होंने शिक्षा और व्यापार को अपनाकर शांति का रास्ता चुना है। उनका कहना है कि धार्मिक आस्थाओं का सम्मान होना चाहिए ताकि समाज में सौहार्द बना रहे। उन्होंने अपील की कि किसी भी कलाकार या संस्था को धार्मिक प्रतीकों और देवताओं का सम्मान करना चाहिए ताकि किसी समुदाय की भावनाएं आहत न हों और सामाजिक सद्भाव बना रहे।