महिला सिपाही ने खाया जहर, कहा- ससुराल वाले मांग रहे हैं लगातार पैसे

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Sep, 2021 02:18 PM

woman soldier ate poison in laws accused of dowry

जिले में डायल- 112 में तैनात महिलाआरक्षी ने चूहा मारने की दवा खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसे समयरहते बचा लिया गया। पीड़ित महिला सिपाही ने अपने ही विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है।जहर खाने की वजह बताते हुए उसने कहा कि उसके ससुराल वाले उसे आए...

मऊः जिले में डायल- 112 में तैनात महिलाआरक्षी ने चूहा मारने की दवा खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसे समयरहते बचा लिया गया। पीड़ित महिला सिपाही ने अपने ही विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है।जहर खाने की वजह बताते हुए उसने कहा कि उसके ससुराल वाले उसे आए दिन प्रताड़ितकरते हैं और उससे तनख्वाह के अलावा और पैसों की मांग करते हैं। जिससे वह मानसिकरुप से इतनी परेशान है उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। यहीं नहीं महिला सिपाही पर ससुराल के लोग दूसरे तरह से पैसे कमाने का दबाव बनाते हैं, इसकी शिकायत उसने कईबार अपने ही विभाग में की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

वहीं जहर खाने के बाद महिला सिपाही को जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। इससे यह साफपता चलता है कि पुलिस विभाग इतना लापरवाह है कि उसे अपने ही कर्मचारियों कीफिक्र नहीं है, तो वह आम जनता के मामलों की सुनवाई कैसे करती होगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!