​Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी,  प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Edited By Ramkesh,Updated: 28 May, 2023 02:04 PM

wife turned out to be husband s killer along with her lover had

​Gorakhpur News जिले के दिग्विजय नगर में रेलवे कर्मी मोहम्मद अफरोज की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलाास किया है।  मामले का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मृतक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी।...

गोरखपुर: जिले के दिग्विजय नगर में रेलवे कर्मी मोहम्मद अफरोज की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलाास किया है।  मामले का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मृतक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा अपने जुर्म को छुपाने के लिए दूसरे फ्लोर पर गिरने की बात बताई थी।

 गौरव ग्रोवर ने कहा कि जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी ने पति को नींद की दवा दी थी। इसके बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी ​​गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी पत्नी ने बताया कि उसके प्रेमी ने पति के पैर पकड़े और उसके अन्य दोस्त ने दोनों हाथ, फिर फिर प्रेमी ने उसकी तलवार से गला रेत दिया।

दरअसल, मृतक की पत्नी का अपने ही किराएदार से प्रेम संबंध बन गए थे। जब इस बात की जानकारी पति को हुई तो पति ने किराएदार से कमरा खाली करा दिया। उसके बावजूद भी मृतक की पत्नी से मिलने के प्रेमी आया करता था।  जिस बात को लेकर पत्नी का पति से विवाद होता था। पति को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।
 
एसएसपी ने बताया कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। इसके लिए तीन बार कोशिश की गई। पहली बार जहर देकर हत्या की साजिश रची गई। लेकिन, सफलता नहीं मिली। फिर घटना वाले दिन के एक दिन पहले भी हत्या का इरादा लेकर आया था, लेकिन अकेला होने की वजह से लौट गया। लेकिन इस बार हत्या करने पत्नी और प्रेमी सफल हो गए। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!