Pahalgam Terror Attack: सर्वदलीय बैठक में हिस्‍सा लेने दिल्‍ली क्‍यों नहीं गए अखिलेश यादव? बताई ये बड़ी वजह

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Apr, 2025 04:08 PM

why did akhilesh yadav not go to delhi to attend the all party meeting

पहलगाम आतंकी हमले के बाद गुरुवार को नई दिल्‍ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दल के नेता मौजूद रहे। हालांकि, सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष...

Mainpuri News, (आफाक अली खान): पहलगाम आतंकी हमले के बाद गुरुवार को नई दिल्‍ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दल के नेता मौजूद रहे। हालांकि, सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव इस बैठक से नदारद दिखे। उनकी जगह पार्टी के प्रधान महासचिव रामगोपाल यादव नजर आए।
PunjabKesari
सरकार ने आश्वासन दिलाया है कि वह ठोस कदम उठाएंगे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आतंकी हमला बहुत दुखद हुई है और इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। जो टूरिस्ट वहां गए थे और जो संकट उनके ऊपर आया है, जिन परिवारों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है ऐसी घटना दोबारा ना हो उसके लिए सरकार ने आश्वासन दिलाया है कि वह ठोस कदम उठाएंगे। हमें उम्मीद है की ठोस कदम के साथ-साथ ठोस कार्रवाई हो जिससे कि जो भारत के दुश्मन है, जो हमारे देश की विकास और तरक्की के दुश्मन है, जो हमारे देश की छवि को खराब करना चाहते हैं, जो हमारे देश का भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं ऐसी ताकतों का हमेशा हमेशा के लिए सफाया किया जाए।
PunjabKesari
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिया गया बयान कि धर्म पूछ कर हत्या करना किसी हिंदू का काम नहीं हो सकता पर बोले अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे बड़ी चूंक जो हुई है वह इंटेलिजेंस फेलियर है। जितने भी परिवार के सदस्य वहां मिले हैं, जिनके बारे में हम लोगों ने टीवी और अखबार यूट्यूब माध्यम से सुना है और बातचीत हुई है वह यही बता रहे हैं की न केवल इंटेलिजेंस फेलियर हुआ है बल्कि समय होते हुए कार्रवाई होनी चाहिए थी सैनिक फौजी मेडिकल मदद होनी चाहिए थी। इतनी बड़ी चीज कैसे हो रही थी। जब भारतीय जनता पार्टी के लोग ही जाकर के मोटिवेट कर रहे थे कश्मीर घूमिए, जम्मू घूमिए या कश्मीर के इन स्थानों पर जाइए तो आखिरकार इतनी बड़ी सिक्योरिटी लेप्स कैसे हो गई। सबसे बड़ा सवाल यह है कि घटना कैसे हुई। घटना की जानकारी सरकार को क्यों नहीं मिल पाई और होने के बाद भी परिवार के सदस्य रो-रो कर कह रहे हैं की इतनी देर के बाद फौज आई और जो मेडिकल सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वह भी नहीं मिली।
PunjabKesari
सर्वदलीय बैठक में न पहुंचने पर अखिलेश यादव ने कहा कि पूरी बात भारतीय जनता पार्टी के लोगों तक नहीं जाती, पता नहीं इनके दिमाग में क्या घुसा रहता है। मैंने कहा हमारी पार्टी के लोग गए थे और अगर दूसरी पार्टी के लोग जाते हैं तो कई बार भाजपा के लोग षड्यंत्र और साजिश करते हैं और मैं उदाहरण भी दिया था। क्या यह जो कार्टून बना था क्या भारतीय जनता पार्टी के लोग अपने इस पाप को माफ कर पाएंगे? उन्होंने कार्टून बनाया जो कार्टून उन्होंने अपने वेरीफाइड हैंडल से जारी किया, क्या जो भारतीय जनता पार्टी के लोग पाप और नफरत फैलाने का काम जो अभी भी कर रहे हैं कई हैंडल्स क्या वे अपने आप को माफ कर पाएंगे।

सिंधु का पानी बंद किए जाने को लेकर बोले अखिलेश
सरकार द्वारा पाकिस्तान के लोगों का वीजा रद्द किए जाने पर
सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह सही कदम है कुछ सही कदम अभी लिए जा सकते हैं। सिंधु का पानी बंद किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर आप अपना रोकेंगे तो एक दिन में नहीं रुकेगा कोई स्विच नहीं है जो आप ऑफ कर दोगे, उसके लिए समय लगेगा और जब समय लगेगा तो पाकिस्तान न जाने क्या-क्या करेगा। पाकिस्तान जैसा देश जो कमजोरी देखेगा तो कहां नहीं जाकर के गिड़गिड़ाएग। जो उसके मित्र देश है उनके सामने गिड़गिड़ाएगा तो यह जो फैसले है हुए हैं लेकिन अभी इन्हें पूरा होने में समय लगेगा। इसलिए सभी दल, देश के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ है। क्योंकि सरकार में वो लोग है सरकार ने भरोसा दिलाया इसलिए टूरिस्ट वहां गए। तो सिक्योरिटी क्यों नहीं मिली मेडिकल सुविधा क्यों नहीं मिली वहां जो मुस्लिम थे उन्होंने कई लोगों की मदद की। यह नहीं कह सकते आप की हिंदू मुस्लिम की बात है। बात देश की है क्योंकि वहां एक-एक कश्मीरी जिस तरह की घटना हुई है उसके खिलाफ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!