Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Dec, 2025 01:44 PM

बॉलीवुड इंडस्ट्री में देओल परिवार और हेमा मालिनी के परिवार के बीच लंबे समय से दूरी और अलगाव की चर्चाएं रहती हैं। यह दूरी तब और ज्यादा सुर्खियों में आती है जब परिवार के किसी महत्वपूर्ण मौके पर दोनों पक्ष अलग-अलग गतिविधियों में शामिल होते हैं.......
UP Desk : बॉलीवुड इंडस्ट्री में देओल परिवार और हेमा मालिनी के परिवार के बीच लंबे समय से दूरी और अलगाव की चर्चाएं रहती हैं। यह दूरी तब और ज्यादा सुर्खियों में आती है जब परिवार के किसी महत्वपूर्ण मौके पर दोनों पक्ष अलग-अलग गतिविधियों में शामिल होते हैं। धर्मेंद्र के निधन के बाद बाद हेमा मालिनी और देओल परिवार के बीच की तल्खी साफ नजर आई। जब सनी देओल ने होटल में अलग प्रेयर मीट रखी। वहीं, हेमा मालिनी ने जुहू स्थित अपने घर पर प्रेयर मीट रखी। जिसके बाद दोनों के रिश्तों को लेकर अफवाहें तेज हो गईं। लेकिन इन सब के बीच, पिता धर्मेंद्र की मौत के 5 दिन बाद सनी देओल अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी के जुहू स्थित घर उनसे मिलने पहुंचे थे।
सनी देओल ने की अचानक मुलाकात
अचनाक सनी का हेमा के घर पहुंचना सभी के लिए चौंकाने वाला था। इस दौरान सनी अपने साथ भरत तख्तानी (ईशा देओल के पूर्व पति) को लेकर पहुंचे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये उठा कि आखिर किसने हेमा मालिनी और सनी देओल के बीच सुलह करवाई। वो तीसरा व्यक्ति कौन है? रिपोर्ट्स की माने तो सनी और हेमा के बीच सुलह करवाने वालों में भरत का नाम सामने आया है। ये दावा X (पहले ट्वीटर) पर @LegendDeols नाम से बने एक अकाउंट ने किया है। दोनों की कार से उतरते हुए तस्वीरें भी इस अकाउंट पर साझा की गई हैं। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि Punjab Kesari नहीं करता है।
मुलाकात का महत्व
देओल परिवार और हेमा मालिनी के परिवार को एक ही फ्रेम में देखना काफी दुर्लभ है। लंबे समय से दोनों परिवारों के बीच औपचारिक दूरी रही है। इस कारण इस मुलाकात को कई लोगों ने रिश्तों में नरमाहट और समझदारी के संकेत के रूप में देखा। सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात पूरी तरह निजी और पारिवारिक थी। धर्मेंद्र के निधन के बाद भावनात्मक माहौल बदल गया, जिससे सनी और हेमा के बीच संवाद पहले से ज्यादा सहज हुआ। भरत तख्तानी की मौजूदगी इस बात से जुड़ी थी कि वह ईशा देओल के पूर्व पति हैं। बातचीत शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।
यह भी पढ़ें : बीच सड़क में Premanand Maharaj के साथ ये क्या हुआ... दौड़े-दौड़े पहुंचे भक्त, शिष्य ने संभाला
वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे श्रीराधा केलिकुंज से गिरिराजजी की परिक्रमा करने निकले थे। तभी उनकी कार सामने से आ रहे चार पहिया वाहनों के कारण जाम में फंस गई। कार के जाम में फंसते ही संत के दर्शन को सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं की भीड़ महाराज तक पहुंच गई। संत का शिष्य परिकर स्थिति को देखते हुए सड़क पर उतरा और यातायात व्यवस्थित करना शुरू कर दिया, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि संभालने में शिष्य परिकर को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी .... पढ़ें पूरी खबर.....