Hema Malini को इस नाम से बुलाते हैं Sunny-Bobby देओल, 'ड्रीम गर्ल' ने किया बड़ा खुलासा, रिश्ते की सच्चाई कर देगी हैरान

Edited By Purnima Singh,Updated: 14 Dec, 2025 02:20 PM

what name do sunny and bobby deol call hema malini

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की जानी-मानी जोड़ियों में से एक है। बड़े पर्दे पर दोनों की कैमिस्ट्री हमेशा हिट रही, वहीं रियल लाइफ में भी दोनों का रिश्ता अक्सर चर्चा में बना रहता था....

UP Desk : धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की जानी-मानी जोड़ियों में से एक है। बड़े पर्दे पर दोनों की कैमिस्ट्री हमेशा हिट रही, वहीं रियल लाइफ में भी दोनों का रिश्ता अक्सर चर्चा में बना रहता था। पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की मुलाकात फिल्म सेट पर हुई थी और काम के दौरान उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। धर्मेंद्र के पहली पत्नी से चार बच्चे सनी, बॉबी, अजीता और विजेता थे। शुरुआती दिनों में देओल परिवार इस रिश्ते को लेकर नाराज था, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया।

देओल ब्रदर्स और हेमा मालिनी का रिश्ता
हेमा मालिनी ने 25 साल पहले दूरदर्शन के शो 'हेलो डीडी' में बताया था कि सनी और बॉबी देओल उन्हें ‘हेमा जी’ कहकर बुलाते हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि दोनों बहुत अच्छे हैं और उनका हमेशा सम्मान करते हैं। हेमा मालिनी 77 साल की हैं, सनी देओल 68 और बॉबी देओल 56 साल के हैं। सनी और हेमा के बीच उम्र का अंतर 9 साल है, जबकि बॉबी देओल हेमा से 21 साल छोटे हैं। 

धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर, 2025 को हुआ। 89 साल की उम्र में उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ। अंतिम समय में उन्हें सांस लेने में परेशानी थी और वे वेंटिलेटर पर थे। धर्मेंद्र की मौत ने परिवार और फैंस को गहरे दुख में डाला।

यह भी पढ़ें : Entertainment Industry से आई बुरी खबर, दिग्गज एक्टर और मशहूर कॉमेडियन का निधन, सबको रुला गया दुनिया को हंसाने वाला! शोक में डूबे सेलेब्स 

UP Desk : मशहूर स्कॉटिश अभिनेता और कॉमेडियन स्टेनली बैक्सटर का 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे कई दशकों तक ब्रिटिश टेलीविजन की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा रहे। 1960 से 1980 के दशक के बीच उन्होंने कॉमेडी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में खास पहचान बनाई और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया .... पढ़ें पूरी खबर....   

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!