Edited By Purnima Singh,Updated: 14 Dec, 2025 01:44 PM

मशहूर स्कॉटिश अभिनेता और कॉमेडियन स्टेनली बैक्सटर का 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे कई दशकों तक ब्रिटिश टेलीविजन की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा रहे। 1960 से 1980 के दशक के बीच उन्होंने कॉमेडी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में खास पहचान बनाई और...
UP Desk : मशहूर स्कॉटिश अभिनेता और कॉमेडियन स्टेनली बैक्सटर का 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे कई दशकों तक ब्रिटिश टेलीविजन की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा रहे। 1960 से 1980 के दशक के बीच उन्होंने कॉमेडी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में खास पहचान बनाई और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
1940 के दशक में की थी करियर की शुरुआत
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेनली बैक्सटर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1940 के दशक में स्कॉटिश थिएटर से की थी। इसके बाद उन्होंने वैरायटी थिएटर में कदम रखा, जहां उन्हें बड़ी सफलता मिली। उन्हें पहला बड़ा ब्रेक कॉमेडी स्केच शो ‘ऑन द ब्राइट साइड’ से मिला। इसी शो में उन्होंने अपना मशहूर स्केच ‘पार्लियामो ग्लासगो’ पेश किया, जिसने उन्हें ब्रिटेन के लोकप्रिय एंटरटेनर्स की सूची में शामिल कर दिया।
यह भी पढ़ें : UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! एक साथ 5 IAS और 4 PCS अफसरों का ट्रांस्फर, कौन क्या बना- यहां देखें पूरी लिस्ट
‘द स्टेनली बैक्सटर शो’ से मिली खास पहचान
स्टेनली बैक्सटर का सबसे चर्चित शो ‘द स्टेनली बैक्सटर शो’ था, जिसकी शुरुआत 1963 में BBC पर हुई। यह शो बेहद सफल रहा और बाद में 1973 में ‘द स्टेनली बैक्सटर पिक्चर शो’ के नाम से लंदन वीकेंड टेलीविजन (LWT) पर भी प्रसारित हुआ। शो में उन्होंने फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों की पैरोडी करते हुए कई यादगार किरदार निभाए।
कई BAFTA अवॉर्ड किए अपने नाम
अपनी शानदार परफॉर्मेंस के दम पर स्टेनली बैक्सटर ने कई BAFTA अवॉर्ड्स जीते। उन्होंने 1981 में ‘द स्टेनली बैक्सटर सीरीज़’ के जरिए टेलीविजन पर वापसी की और दशक के अंत में फिर BBC से जुड़े। 1990 में टेलीविजन से रिटायरमेंट लेने से पहले उन्होंने बच्चों के लोकप्रिय शो ‘मिस्टर मजेका’ में भी अहम भूमिका निभाई।
रिटायरमेंट के बाद भी उन्होंने कई वर्षों तक स्कॉटलैंड में पैंटोमाइम डेम के रूप में मंच पर परफॉर्म किया। स्टेनली बैक्सटर के निधन से ब्रिटिश एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने एक दिग्गज कलाकार को खो दिया है, जिनकी कॉमेडी और अभिनय को लंबे समय तक याद किया जाएगा।