Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Apr, 2025 07:47 AM

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए दंगों पर चिंता जाहिर करते हुए रविवार को कहा कि इस घटना के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए, या फिर वहां राष्ट्रपति शासन लागू...
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए दंगों पर चिंता जाहिर करते हुए रविवार को कहा कि इस घटना के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए, या फिर वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाना चाहिए। अग्रवाल ने यहां 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद में लोगों को मारा जा रहा है, लूटा जा रहा है और लोग मजबूरन पलायन कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इसके बावजूद वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक भी शब्द नहीं कहा और वह ‘तुष्टिकरण' की हद पार कर चुकी हैं।
इस्तीफा दें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, या लगे राष्ट्रपति शासन: उप्र के मंत्री नितिन अग्रवाल
अग्रवाल ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की सरकार मुर्शिदाबाद दंगों के मामले में कार्रवाई करने के बजाय दोषारोपण कर रही है और वहां 'वोट बैंक' और 'तुष्टिकरण' की राजनीति की खातिर लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया जा रहा है। मंत्री ने मांग करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या तो इस्तीफा दे दें अन्यथा वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। अग्रवाल ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि हम सब कानून के दायरे में रहकर काम करते हैं। सरकार भी कानून के दायरे में रहकर काम करती है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बिना डंडे के नहीं मानते हैं।