आखिरकार इंतजार की घड़ियां हुई खत्म: कल से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू

Edited By Umakant yadav,Updated: 15 Jan, 2021 07:27 PM

watches of waiting are over corona vaccination work starts from tomorrow

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर में उत्तरोत्तर सुधार के बीच शनिवार से कोविड वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जायेगा।  अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि कल 16 जनवरी...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर में उत्तरोत्तर सुधार के बीच शनिवार से कोविड वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जायेगा। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि कल 16 जनवरी से कोविड वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। राज्य में कोरोना के रिकवरी रेट में सुधार का क्रम जारी है और अब यह दर 96.95 प्रतिशत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,21,533 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 482 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 9,581 कोरोना के एक्टिव मामले में से 3,572 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 889 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अलावा मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे है।       

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 956 लोग तथा अब तक कुल 5,77,475 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!