यूपी भाजपा अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने नामांकन किया दाखिल, कल होगी औपचारिक घोषणा

Edited By Ramkesh,Updated: 13 Dec, 2025 03:08 PM

pankaj chaudhary files nomination for up bjp president formal announcement

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर राजनीतिक हलचल अब खत्म होने वाली है। पार्टी ने पंकज चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। सूत्रों की मानें तो पार्टी पंकज चौधरी नाम पर फाइनल मुहर लग सकती है।

लखनऊ:  प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर राजनीतिक हलचल अब खत्म होने वाली है। पंकज चौधरी ने अध्यक्ष पद के लिए  नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। सूत्रों की मानें तो इस पद के लिए सिर्फ पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष बनना लगभग तय है। हालांकि औपचारिक घोषणा कल की जाएगी। 

इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीएल संतोष, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जो यूपी भाजपा अध्यक्ष चुनाव के पर्यवेक्षक हैं, राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी और राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े और पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!