मेरठ: विवाह समारोह में रोटी बनाते समय उस पर थूकने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 10 May, 2022 02:07 PM

video of spitting on bread while making roti in marriage ceremony goes viral

जिले के अतरौली गांव में एक विवाह समारोह में नान रोटी बनाने वक्त उस पर थूकने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। खरखौदा पुलिस के अनुसार, सोमवार को मेरठ के अतराडा गांव के निवासी नरेश कुमार की बेटी की शादी थी। शादी में...

मेरठ: जिले के अतरौली गांव में एक विवाह समारोह में नान रोटी बनाने वक्त उस पर थूकने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। खरखौदा पुलिस के अनुसार, सोमवार को मेरठ के अतराडा गांव के निवासी नरेश कुमार की बेटी की शादी थी। शादी में उन्होंने नान रोटी बनाने का काम हापुड़ के फिरोज नामक युवक को दिया था।

रोटी बनाने के दौरान उस पर कथित रूप से थूकते हुए फिरोज का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर आया। नरेश के किसी परिचित ने यह वीडियो उनके मोबाइल पर भी भेज दिया। नरेश ने वीडियो क्लिप पुलिस को सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। खरखौदा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि मामला मेरठ के अजराड़ा गांव का है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!