पीड़िता की गुहार, तलाक के बाद देवर से हलाला का दबाव बना रहे ससुराल वाले

Edited By Ajay kumar,Updated: 01 Aug, 2019 12:13 PM

victim s assertion halala under pressure from devar after divorce

वैसे मोदी सरकार ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सदनों में तीन तलाक के मुद्दे पर मुहर लगवा ली बावजूद इसके देश में तीन तलाक का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

लखनऊ: वैसे मोदी सरकार ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सदनों में तीन तलाक के मुद्दे पर मुहर लगवा ली बावजूद इसके देश में तीन तलाक का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे का है। जहां बीते 27 जुलाई को उसके पति ने पहले तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहकर छोड़ दिया लेकिन अब हलाला का दबाब बना रहे हैं। ये पीड़िता के परिजनों का आरोप है। वहीं पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने एसएसपी दफ्तर पंहुचे जहां पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है। पुरे मामले पर पुलिस के आलाधिकारिओं ने बताया कि शिकायतकर्ताओं की शिकायत ले ली है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

तस्वीरों में दिखने वाला यह पीड़ित परिवार ग्रेटर नोएडा के कस्बा दनकौर निवासी है। दरअसल बीते 2005 को शबीना की शादी इक़बाल इदरीश से हुई। इकबाल शुरू से ही शराब पीकर अपनी पत्नी को मारता पीटता और पैसों की डिमांड करता था। कई बार शबीना के मायके वालों ने पैसे दिए लेकिन फिर भी वो अपनी हरकतों ने बाज नहीं आया। शबीना के तीन बच्चे हैं बावजूद इसके शौहर ने बीते 27 जुलाई 2019 को तीन तलाक देकर छोड़ दिया। जब परिजनों ने इक़बाल के खिलाफ कार्यवाही की बात कही तो शबीना के ससुराल वाले हलाला की बात कहने लगे। 

हलाला का दबाव बना रहे ससुरालवाले: शबीना 
शबीना का कहना है कि उसके साथ उसके ससुराल वाले मारपीट करते थे जिसके बाद उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर छोड़ दिया और अब वो देवर के साथ हलाला का दबाब बना रहे हैं। वहीं पुलिस के आलाधिकारिओं की माने तो शिकायतकर्ताओं की शिकायत लेली गई है जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!